नांगलोई में फ्लाईओवर न बनने से दुकानदार और निवासी परेशान
संवाददाता
नई दिल्ली। पिछले लगभग 15 सालों से दिल्ली के नांगलोई इलाके के रहने वाले निवासी और दुकानदार, कारोबारी नांगलोई -सुल्तानपुरी रोड पर फ्लाइओवर कार्य शुरू करवाने के लिए एक विभाग से दूसरे विभाग और जनप्रतिनिधियों के दरवाजे खड़खड़ा रहे हैं पर कोई उनकी सुनने वाला नहीं है।
नांगलोई मैन मार्केट जे जे कॉलोनी में शनिवार मार्केट प्रेसिडेंट और दुकानदारों ने प्रेस वार्ता कर फ्लाइओवर के निर्माण में हो रही देरी को लेकर आक्रोश जताया ।प्रेस वार्ता के दौरान मार्केट के प्रेसिडेंट नरेंद्र बिंदल ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुल निर्माण में हो रही देरी पर सवाल उठाए ।
नरेंद्र बिंदल ने बताया कि नांगलोई -सुल्तानपुरी रोड पर फ्लाइओवर कार्य निर्माण की मांग को लेकर नांगलोई की विभिन्न मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधि, आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि उपराज्यपाल , उप-मुख्यमंत्री ,मेयर तथा अदालत में भी गुहार लगा चुके है। इसके बावजूद फ्लाइओवर का निर्माण अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है ।
गौरतलब है कि पिछले लगभग 15 सालों से फ्लाईओवर का कार्य अटका पड़ा है ।इसकी वजह से नागलोई कैंप नंबर वन के दुकानदारों यहां के निवासियों को आवा गमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां के दुकानदारों का कहना है कि अवैध पटरी लगाने वालों की वजह से फ्लाईओवर निर्माण में अधिकारी कोई रुचि नहीं ले रहे हैं।
प्रेस वार्ता के दौरान नरेंद्र बिंदल ने बताया कि इतने व्यस्त मार्ग पर जहां हजारों वाहन रोज गुजरते हो विकास कार्य युद्ध स्तर पर होना चाहिए परंतु पिछले लगभग पिछले 15 सालों से नांगलोई फाटक पर एक अंडर पास और फ्लाईओवर तक नहीं बन सका। सुल्तानपुरी रोड- नागलोई मार्केट के प्रमुख सुभाष बिंदल ने बताया कि अभी तक आसपास रेलवे लाइन पर केवल अंडरपास बने हैं। बिंदल ने बताया कि सुल्तानपुरी और नागलोई के अंडरपास व फ्लाईओवर का काम 2010 में शुरू हुआ था कुछ काम होने के बाद 2012 से राजनीतिक करण से बंद हो गया और अभी तक बंद है।