Delhiताज़ा तरीन खबरें

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें:03- मार्च – रविवार

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: भाजपा की लिस्ट में 195 कैंडिडेट्स; 34 मंत्री, 28 महिलाएं; पीएम से बोले नीतीश- अब कहीं नहीं जाऊंगा; राहुल की यात्रा मध्यप्रदेश पहुंची*

*1* औरंगाबाद में मोदी, नीतीश को पकड़कर माला के अंदर खींचा, पीएम ने कहा-बिहार को पुराने दौर में नहीं लौटने देंगे; NDA से परिवारवादी डरे

*2* भाजपा की पहली लिस्ट- 195 नाम, इनमें 34 मंत्री, काशी से मोदी, गांधी नगर से शाह; इकलौते मुस्लिम उम्मीदवार डॉ. सलाम को केरल से टिकट

*3* विदिशा से शिवराज, गुना से सिंधिया को टिकट, बीजेपी की पहली लिस्ट में MP के 24 नाम; 6 सांसदों के टिकट कटे, 5 सीटों पर बदले चेहरे

*4* दिल्ली में भाजपा ने चार सांसदों का काटा टिकट, सिर्फ मनोज तिवारी हुए रिपीट, सुषमा स्वराज की बेटी को टिकट

*5* दिल्ली में हुआ सबसे बड़ा खेल, हर्षवर्धन-बिधूड़ी और लेखी का कटा टिकट, सुषमा स्वराज की बेटी और नए चेहरों पर लगाया दांव

*6* विवादित चेहरों से किनारा, खराब रिपोर्ट कार्ड वालों का भी कटा पत्ता… BJP की पहली लिस्ट से निकले सियासी संदेश

*7* बदजुबानी नहीं होगी बर्दाश्त, अच्छे प्रदर्शन का मिलेगा रिवॉर्ड… प्रत्याशियों के चयन में छिपा ‘मोदी मंत्र’

*8* बिहार एनडीए में कहां फंसा है सीटों पर पेच? बीजेपी की पहली कैंडिडेट लिस्ट में एक भी नाम नहीं

*9* राजस्थान में 7 प्रत्याशी नए, शेखावत, मेघवाल और चौधरी समेत 8 प्रत्याशी रिपीट,नागौर से विधानसभा चुनाव हार चुकी ज्योति मिर्धा को लोकसभा का टिकट

*10* PM मोदी के दूसरे कार्यकाल की आखिरी मंत्रिपरिषद बैठक, सरकार के कामकाज पर चर्चा, 15 दिन बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव

*11* लोकसभा का टिकट कटने पर बोले मौजूदा सांसद, पार्टी ने कोई संकेत नहीं दिया था, हमें भी लिस्ट आने पर पता चला

*12* जयशंकर बोले- चीन को सीमा प्रबंधन समझौता का पालन करना चाहिए, कांग्रेस पर साधा निशाना

*13* रालोद NDA में शामिल, अमित शाह और नड्डा से मिले जयंत चौधरी; BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले-दिल से स्वागत करता हूं

*14* सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आर्टिकल-21 संविधान की आत्मा, इससे जुड़े मामले पर हाईकोर्ट का जल्दी फैसला न सुनाना व्यक्ति को अधिकार से वंचित करेगा

*15* मुंबई पोर्ट पर पाकिस्तान जा रहे चीनी जहाज को रोका, इसमें बैलिस्टिक मिसाइलों-हथियारों से जुड़ी मशीनरी मिली, जांच के बाद कार्गो जब्त

*16* राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई और दो लोग झुलस गए, सीएम भजनलाल ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है, इसके साथ ही राज्य सरकार ने फसलों को हुए नुकसान का आकलन करवाने की घोषणा की है
*=============================*

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button