आगरा लिटिल नाईट स्कूल मे विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,
आगरा थाना ताजगंज अंतर्गत राजीव नगर स्थित लिटिल नाइटेंगल स्कूल में कक्षा 5 से लेकर 8 तक के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में तरह-तरह के साइंस प्रोजेक्ट बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई स्कूल के छात्र,छात्राओ ने तरह तरह के प्रोजेक्ट तैयार किये छात्रा विनाक्षी ,खुशबू ,प्रिया, ने अयोध्या राम मंदिर मॉडल बनाया निशा, आरुषि ,आस्था, ने ह्यूमन बॉडी सिस्टम बनाया व बताया कि किस प्रकार से मनुष्य के अंग कार्य करते हैं नितेश, ऋषभ ,ने रेनवाटर हार्वेस्टिंग बनाया और बताया की बरसात के पानी को किस तरह सुरक्षित रखकर अपने उपयोग में व सिंचाई के क्षेत्र में उसे प्रयोग कर सकते हैं लवकेश ने रेल दुर्घटना सूचक यंत्र मॉडल बनाकर
जानकारी दी के रेलवे में जो दुर्घटनाएं होती हैं उसे कैसे रोका जा सकता है
तथा अन्य बच्चों ने भी कई सारे अपने-अपने प्रोजेक्ट बनाएं
स्कूल के डायरेक्टर प्रमोद राठौर ने जानकारी दी कि बच्चे देश का भविष्य है जो अभी विज्ञान में रुचि रखते हैं तथा आने वाले वक्त में वह विज्ञान के क्षेत्र में नए-नए अविष्कार करके विज्ञान के क्षेत्र में क्रांति लाएंगे तथा अपने देश का नाम रोशन करेंगे प्रदर्शनी का क्षेत्रीय जनता ने सराहा और बच्चो व स्कूल स्टाफ की प्रशंसा की
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट