अब तक की खास सुर्खियों
✍🏻उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार की नई सोलर पॉलिसी पर रोक लगा दी है। सीएम केजरीवाल ने कुछ दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस कर नई सोलर पॉलिसी का एलान किया था। उन्होंने दावा किया था कि सोलर पॉलिसी से दिल्ली के बिजली के बिल जीरो हो जाएंगे।
✍🏻पश्चिमी दिल्ली में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली एक महिला ने साथी पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर केस दर्ज करा दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ गलत काम किया गया, लेकिन जब मामला अदालत पहुंचा तो पता चला कि दोनों मर्जी से लिव-इन में रहते थे।
✍🏻कर्नाटक में कांग्रेस ने अपने तीनों राज्यसभा प्रत्याशियों को जीता लिया है। कांग्रेस के अजय माकन, डॉ.सैयद नासीर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर निर्वाचित घोषित हुए हैं।
✍🏻अफ्रीकी देश माली में मंगलवार को हुई बस दुर्घटना में 31 लोगों की मौत हो गई. यह घटना केनीबा में उस समय हुई, जब एक बस नदी पर बने पुल से नीचे जा गिरी.
✍🏻कफ सिरप मौत मामला : भारतीय बिजनेसमैन समेत 21 को उज्बेकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने सजा सुनाई.भारत में उत्पादित जहरीले कफ सिरप पीने से 68 बच्चों की मौत हो गई थी.
✍🏻कंपनी के निदेशक राघवेंद्र प्रताप को 20 साल की कठोर सजा सुनाई.
✍🏻यूपी के मेरठ में टायर फैक्ट्री के बॉयलर में विस्फोट, 2 लोगों की मौत.
✍🏻बिहार: आरा में RJD विधायक किरण देवी के ठिकाने पर ED का छापा.
✍🏻तेजस्वी यादव के काफिले में शामिल एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत; 8 से अधिक जवान की हालत गंभीर
✍️सुप्रीम कोर्ट ने “देश को धोखे में रखने” के लिए पतंजलि दवा के विज्ञापनों पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया.
✍️AAP ने दिल्ली-हरियाणा में अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया.
1-नयी दिल्ली से सोमनाथ भारती
2-दक्षिण दिल्ली से सहीराम पहलवान
3-पश्चिम दिल्ली से महाबल मिश्रा
4-पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार चुनाव लड़ेंगे
5-हरियाणा (करुक्षेत्र सीट) से सुशील गुप्ता चुनाव लड़ेंगे
✍🏻बिहार में भी बीजेपी की सेंध महागठबंधन में। 2 कांग्रेस विधायक और एक आरजेडी विधायक बीजेपी में शामिल.