ताज़ा तरीन खबरेंउत्तर प्रदेश

अब तक के खास समाचार जो आप मिस कर गये एक नजर मे स्टार न्यूज टेलिविज़न पर

राकेश की रिपोर्ट

लखनऊ- जया बच्चन हो सकती हैं सपा की उम्मीदवार, आलोक रंजन, रामजी लाल भी हो सकते हैं उम्मीदवार,पार्टी ने तय किया नाम, आज कर सकते हैं नामांकन- सूत्र ,15 फरवरी हो है नामांकन का आखिरी दिन ,यूपी की 10 राज्यसभा सीटों का होना है चुनाव, संख्या बल के अनुसार 7 सीटों पर जीत हासिल करेगी, वहीं सपा के खाते में 3 सीटें राज्यसभा की आएगी,सपा ने सोमवार को विधायकों की बैठक बुलाई थी 10 राजसभा सीटों के लिए 25 नामांकन पत्र की हुई बिक्री.

➡लखनऊ- मदरसा बोर्ड के पूर्व रजिस्ट्रार जग मोहन सिंह निलंबित, जगमोहन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया,यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के पूर्व रजिस्ट्रार थे जगमोहन सिंह ,मदरसा बोर्ड में तैनाती के दौरान कार्य में दोषी पाया गया ,कार्यों में शिथिलता,कर्तव्यों के प्रति उदासीनता के दोषी मिले, उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के भी आदेश दिये हैं,अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक को जांच अधिकारी बनाया गया ,वर्तमान में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में उप निदेशक हैं , जगमोहन सिंह वर्तमान में प्रयागराज जिले में तैनात हैं

➡लखनऊ- सीएम योगी ने सरोजिनी नायडू को श्रद्धांजलि दी , सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर दी श्रद्धांजलि,’सरोजिनी नायडू की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि राष्ट्र को सशक्त बनाने में योगदान अविस्मरणीय है’ , यूपी की प्रथम राज्यपाल हैं भारत कोकिला सरोजिनी नायडू .

➡दिल्ली- किसानों का अपनी मांगों को लेकर ‘दिल्ली कूच’ आज,किसानों के 2 बड़े संगठनों ने दिल्ली कूच का नारा दिया ,केंद्र सरकार को उसका वादा याद दिलाएंगे किसान ,केंद्र सरकार ने MSP लागू करने का किया था वादा ,सरकार के वादे पर खत्म हुआ था आंदोलन- SKM, SKM गैर राजनीतिक,किसान मजदूर मोर्चा का एलान,MSP की मांग को लेकर फिर मैदान में उतरेंगे किसान ,स्वामी नाथन की रिपोर्ट लागू करें सरकार- SKM ,सरकार ने जो वादे किए थे उन्हें वो पूरा करे-SKM ,किसान आंदोलन में दर्ज मुकदमे वापस ले सरकार-SKM,पंजाब,हरियाणा समेत कई राज्यों से किसानों का दिल्ली कूच ,सरकार ने किसानों का मार्च रोकने की पूरी तैयारी की ,पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग ,सीमेंट की बैरिकेडिंग और कंटीली तारों से सील किया , टिकरी बॉर्डर,सिंधु बॉर्डर पर थ्री लेयर सिक्योरिटी प्लान,दिल्ली में 12 मार्च पर धारा 144 लागू कर दी गई है ,गाजीपुर बॉर्डर को छावनी में कर दिया गया तब्दील ,सिंधु बॉर्डर से मुबारका चौक तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था , 16 किलोमीटर के एरिया को 8 जोन में बांटा गया.

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने लिखा पत्र ,अध्यक्ष आदिश अग्रवाल ने भारत के CJI को पत्र लिखा , किसानों के दिल्ली में प्रवेश को लेकर CJI को पत्र लिखा, CJI से स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने को कहा , CJI से अदालतों को निर्देश जारी करने का भी अनुरोध किया

➡दिल्ली- किसान नेता सरवन सिंह पंढेर का बयान,सड़क हमने नहीं रोकी- किसान नेता सरवन सिंह ,हम रास्ते रोकना नहीं चाहते हैं- सरवन सिंह ,किसानों को पासपोर्ट रद्द करने की धमकी-सरवन ,हम अन्न उगाते हैं,सरकार कीलें उगाई-सरवन , बच्चों की डिग्री रोकने की धमकी- सरवन सिंह.

➡दिल्ली- मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय, डिप्टी मेयर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, सदन के नेता मुकेश गोयल भी साथ में रहेंगे मौजूद, आज दोपहर 3 बजे सिविक सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.

➡बलिया – बीजेपी-JDU गठबंधन पर परिवहन मंत्री का बयान बीजेपी-JDU का गठबंधन नेचुरल गठबंधन है- दयाशंकर ,‘तेजस्वी की पार्टी के गठबंधन के समय जंगलराज था’ , बिहार जंगलराज की तरफ जा रहा था- दयाशंकर.

➡देहरादून- उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान,आज पहाड़ के 3 जिलों में हल्की बारिश,बर्फबारी की संभावना ,उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम बदलाव ,ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान-मौसम विभाग , उत्तरकाशी, चमोली,पिथौरागढ़ में बारिश,बर्फबारी की संभावना.

➡देहरादून – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का उत्तराखंड दौरा आज, सुबह 10.30 बजे पहुंचेंगे पंतनगर के एयरपोर्ट ,इसके बाद नितिन गडकरी 2200 करोड़ की सौगात देंगे ,विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों का करेंगे शिलान्यास,लोकार्पण , गांधी मैदान, टनकपुर में किया गया कार्यक्रम का आयोजन ,दोपहर 2:30 बजे नितिन गडकरी पहुंचेंगे हरिद्वार ,हरिद्वार में 30 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की सौगात ,हरिद्वार में परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास लोकार्पण हरिद्वार में गढ़वाल मंडल को 4750 करोड़ की सौगात देंगे ,हरिद्वार में गढ़वाल मंडल में शिलान्यास और लोकार्पण , मुख्यमंत्री, सांसद डॉ. रमेश पोरखरियाल निशंक रहेंगे मौजूद.

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button