दस्तक एनजीओ और इंडियन हैड इंज्यूरी एनजीओ नेआईसीआईसीआई लूमबार्ड के सहयोग से छात्रों और उनके अभिभावकों को हेलमेट वितरित किए।
सुषमा रानी
नई दिल्ली, राजधानी में सबसे ज्यादा सड़क दुघर्टना दुपहिया वाहनों को लेकर होती है। वहीं दुपहिया वाहनों दुघर्टना के मामलों में दुपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट के चालक और पीछे बैठी सवारी को सबसे ज्यादा चोटिल होने और मौत का सामना करना पड़ता है।हेलमेट को लेकर आज दस्तक एनजीओ और इंडियन हैड इंज्यूरी एनजीओ ने दिल्ली सरकार के मयूर विहार फेस वन स्थित सर्वोदय बाल विधालय (प्रेम चंद )में आईसीआईसीआई लूमबार्ड के सहयोग से छात्रों और उनके अभिभावकों को हेलमेट वितरित किए।विनय कुमार सिंह, प्राचार्य, राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय (प्रेमचंद)और तराजू दत्ता, उप प्राचार्य ने छात्रों को दुपहिया वाहन पर हेलमेट पहनकर ही सफ़र करने का आह्वान किया। राजीव ठाकुर ने कहा की हेलमेट केवल ट्रैफिक चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि सुरक्षा के लिए लगाया जाना जरूरी।
दस्तक के अध्यक्ष डा. एन. के. संत ने बताया कि 228 छात्रों एवं उनके अभिभावकों के हेलमेट वितरित किए गए और हेलमेट पहनकर सुरक्षित सफ़र करने के लिए छात्रों और उनके अभिभावकों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर इंडियन हैड इंज्यूरी से गीता ठाकुर एवं रमेश बिष्ट,और दस्तक से दीपक इसरानी, रेनू संगत, कुंती देवी, रेनू जोशी, रूपा कुमारी आदि उपस्थित थे।