
आगरा, जिला अध्यक्ष के पद पर सरदार अभय प्रताप सिंह ढिल्लो को किया मनोनीत
स्टार न्यूज़ टेलीविजन उत्तर प्रदेश आगरा
देश में वीर क्रांतिकारियों को सम्मान दिलाने और उनकी विचारधारा को आज की युवा पीढ़ी को बता कर राष्ट्र भक्ति की ओर युवाओं को प्रेरित करने वाला उत्तर भारत का मात्र एक क्रांतिकारी संगठन , आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराधर मुक्ति संगठन की राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रेरित होकर जिला आगरा शास्त्री पुरम ,सिकंदरा निवासी , समाजसेवी एवं पत्रकार सरदार अभय प्रताप सिंह ढिल्लो को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी ने आगरा , जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है , श्री बेदी ने कहा संगठन सरदार अभय प्रताप सिंह ढिल्लो से यह आशा करता है कि राष्ट्रहित में देश के अमर शहीदों की विचारधारा से आज की युवा पीढ़ी को जोड़ने का कार्य करेंगे। और जनहित में सभी को साथ लेकर चलेंगे और अन्याय , भ्रष्टाचार ,अपराध के खिलाफ आवाज उठाएंगे ,
संगठन उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं करता है , सिंह को बधाई देने वाले सम्मानितगण , बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , सरदार सतवंत सिंह सोढ़ी राष्ट्रीय महासचिव,समाजसेवी वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव संरक्षक , सरदार मनमिंदर सिंह संरक्षक , समाजसेवी मनीष यादव , समाजसेवी डॉ नफीस गुलजार , दीपक सलूजा पश्चिमी प्रदेश प्रभारी , समाजसेवी राजू गांधी, एड प्रवीन कुमार विधि सलाहकार, आमीन अहमद अ स अध्यक्ष , गौरव सैनी जिला अध्यक्ष, राकेश बघेल मीडिया प्रभारी , पवनेश करन मंडल मीडिया प्रभारी , के सी महाशय प्रदेश प्रभारी, आदि