सुषमा रानी
नई दिल्ली , । दिल्ली पुलिस के नशा मुक्त भारत पखवाड़ा कैंपेन का समापन समारोह तालकटोरा स्टेडियम में किया गया. जिसमे करीब 4000 लोगों ने हिस्सा लिया| इस आयोजन में उपराज्यपाल वी के सक्सेना के अलावा, मीनाक्षी लेखी , विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री, दिल्ली के सांसद हर्षवर्धन , मनोज तिवारी , सिंह विधुरी , प्रवेश साहब सिंह वर्मा , गौतम गंभीर , हंसराज हंस , श्रीमती ऍम सी मैरी कॉम (भूतपूर्व माननीय सांसद व बॉक्सिंग चैंपियन), रानी रामपाल (भूतपूर्व कप्तान–भारतीय हॉकी टीम), अतिरिक्त सचिव, राजस्व विभाग, चेयरमैन एनडीएमसी , मुख्य सचिव दिल्ली, पुलिस आयुक्त दिल्ली संजय अरोड़ा , तथा दिल्ली सरकार एवम् दिल्ली पुलिस के वरिष्ट अधिकारीगणों के अलावा दिल्ली पुलिस एवम् पब्लिक के काफी लोग सम्मिम्लित हुए थे|
इस समारोह के दौरान उपराज्यपाल वी के सक्सेना के द्वारा स्टेडियम में उपस्थित प्रतिनिधि मंडल, पुलिस कर्मियों, स्टेडियम में उपस्थित दर्शको व दिल्ली में कार्यरत तमाम सरकारी कर्मचारियों को मोबाइल द्वारा सामूहिक इ शपथ ग्रहण करवाई गयी । उपस्थित लोगों के अलावा आम जनता को भी मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन शपथ लेकर इस अभियान से जुड़ने की गुजारिश की गई| दिल्ली सरकार एवम् दिल्ली पुलिस के सभी कर्मचारियों ने भी डिजिटल माध्यम से शपथ ग्रहण की है| उपराज्यपाल के आदेशानुसार शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल और कॉलेज के स्तर पर इसे प्रवेश के वक्त अनिवार्य किया जा रहा है| अब तक गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के इस पोर्टल से करीब 32 लाख व्यक्ति पूरे भारतवर्ष में नशा के विरुद्ध इ शपथ ले चुके हैं| यह सरकार का नशे के विरुद्ध विमुक्ति संबधित सबसे बड़ा डिजिटल पहल प्रमाणित हुआ है| इंडिया बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स ने इस पखवाडा के दौरान इ -शपथ कैंपेन को कवर किया था तथा जिनके अनुमान मुताबिक इस पखवाडा में शपथ लेने वालों की संख्या सबसे ज्यादा (लगभग 02 लाख) आंकी गयी है| अष्मिता ग्रुप ऑफ़ थिएटर द्वारा नशे के विरुद्ध-नशा है जहर नाटक का मंचन और सांसद हंस राज हंस के द्वारा नशे के विरुद्ध युवा वर्ग को प्रेरित करते हुए देश प्रेम से औत प्रोत गीतों की प्रस्तुति की गई । उपराज्यपाल द्वारा दिल्ली पुलिस बैंड, नुक्कड़ नाटक मंडली, धावक टीम, ब्रह्मकुमारी संगठन एवं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधियों जिन्होंने पूरे पखवाड़े में सम्पूर्ण दिल्ली में नशा मुक्ति संबंधी संदेश जन-जन तक पहुचाये का प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया |