
ताज़ा तरीन खबरेंBihar
बेगूसराय में संशोधित वक्फ कानून के खिलाफ ऑल इंडिया तंजीम-ए-इंसाफ का ऐतिहासिक प्रदर्शन
बेगूसराय(कौनैन अली):वक्फ बोर्ड संशोधन कानून संविधान विरोधी है,इसे सरकार को अविलंब वापस लेना चाहिए, तीन तलाक कानून का मामला हो,हिजाब पर बैन का मामला हो,सीएए एनआरसी का मामला हो या वक्फ संशोधन कानून का मामला हो इन सभी मामलों में सरकार अल्पसंख्यक मुसलमान को टारगेट करने का काम किया है।
उपर्युक्त बातें ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ के बैनर तले आयोजित वक्फ बोर्ड संशोधन कानून का विरोध कर रहे लोगों को संबोधित करते हुए तंजीम ए इंसाफ के राज्य सचिव इरफान अहमद फात्मी ने कहीं।
उन्होंने कहा कि इस बिल के खिलाफ पूरे देश के अल्पसंख्यक वर्ग और सेक्युलर लोग आक्रोशित हैं, सरकार इसे वापस ले।
ऑल इंडिया तंजीम ए इंसाफ के जिलाध्यक्ष सह एआईएसएफ
के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा एवं तंजीम-ए-इंसाफ के जिला सचिव नूर आलम खान ने संयुक्त रूप से कहा कि जब से मोदी जी की सरकार आई है पहले दलितों के आरक्षण के विरोध में कानून लाने की कोशिश की गई,अग्निपथ योजना लाकर आर्मी का ठेका कारण किया गय, इस देश की शिक्षा व्यवस्था को को ध्वस्त करने के लिए नई शिक्षा नीति 2020 लाई और अब इस देश के अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदायों को टारगेट करने के लिए उनकी स्वतंत्रता के अधिकार को छीनने के लिए वक्फ संशोधन कानून लाकर इस देश के संविधान के अनूचछेद 14 और 26 का उल्लंघन किया है।इस कानून का समर्थन करने वाले भाजपा के घटक दलों ने भी अपना अल्पसंख्यक विरोधी चेहरे को ऊजगर करने का काम किया है।
जिसे अभी हम लोग बखूबी समझ रहे हैं।
ज्ञात हो कि आज दिनांक 13 अप्रैल 2025 को वक्फ एमेंडमेंट कानून के खिलाफ ऑल इंडिया तंजीम-ए-इंसाफ के बैनर तले जीडी कॉलेज से हजारों की संख्या में वक्त बिल एमेंडमेंट वापस लो,सनविधान के अनूचछेद 14 एवं 26 का उल्लंघन करना बंद करो,एक समुदाय को टारगेट करना बंद करो,समाज को बंटना बंद करो संबंधित मांगों से संबंधित बैनर पोस्टर एवं तिरंगा झंडा के साथ निकले। इस बीच लोग सरकर के ताना शाही विरोधी रावैया के खिलाफ नरेबाजी कर रहे थे। जुलूस का नेतृत्व तंजीम ए इंसाफ के जिलाध्यक्ष सह एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा,जिला सचिव नूर आलम खान,ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी,शादाब खुर्शीद,शारिक अंजुम के नेतृत्व में पटेल चौक मेन मार्केट शहीद चौक,नगर पालिका चौक,कैंटीन चौक पहुंचा। जुलूस सभा में तब्दील हो गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमीन हमज़ा कर रहे थे। इस दौरान पोखरिया वार्ड पार्षद शगुफ्ता ताजवर,एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार,सत्यम भारद्वाज, ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान एआईवाईएफ के राज्य अध्यक्ष शंभू देवा,मुफ्ती सुल्तान कास्मी,मुफ्ती जकीउल्ला रहमानी,मोहम्मद जहांगीर, लखमिनिया के पूर्व उप चेयरमैन जावेद इत्यादि ने भी संबोधित किया।
इस दौरान शाहरूख इकबाल,आलमीन,जावेद खान,मोहम्मद राशिद,आकिब,सरताज,फिरदौश, डाक्टर पप्पू,मोहम्मद सरफराज,इंतखाब,मिंटू,मोहम्मद कामरान इत्यादि थे।