उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

नियात आर होटल समोवर, आगरा के ऑडिटोरियम में सोमवार को एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के अर्न्तगत कार्यरत एमएसएमई विकास

स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,

कार्यालय आगरा द्वारा एमएसएमई
इकाईयों के लिए एक दिवसीय राष्ट्रिय सेमिनार एमएसएमई उत्पादों और सेवाओं के डिजिटल
मार्केटिंग पर पीएमएस के विषय पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य
अतिथि श्री आर. के. राय आईईडीएस, निदेशक एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली,
डा. आर. के. भारती आईईडीएस, संयुक्त निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय, आगरा
श्री बी के यादव आईईडीएस उप निदेशक एमएसएमई विकास कार्यालय, आगरा एवं अन्य
पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने
कहा कि स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने में जेम (Govt. e-market place) पोर्टल
का बहुत बड़ा महत्व है। जेम पोर्टल एवं अन्य ऑन लाइन विक्रय पोर्टल की सही ढंग जानकारी
नहीं होने के कारण छोटे उद्यमियों का बाजार तक प्रवेश सही ढंग से नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज नाश्ता का भी ऑन लाइन विक्रय हो रहा है। इस दौरान सेमिनार में
आए लघु उत्पादों से कहा कि आज बहुत अच्छा अवसर है, जब एमएसएमई इकाईयों के बीच
जेम (Govt. e-market place) पोर्टल के क्षेत्र के कई विशेषज्ञ आए हैं। कार्यक्रम के आयोजक
श्री नैपाल सिंह आईईडीएस, सहा. निदेशक ग्रेड-1 ने बताया कि किस प्रकार से एमएसएमई
यूनिट पीएमएस योजना जो एमएसएमई मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही है का लाभ ले सकते हैं।
उन्होने बताया कि वे सभी यूनिट जो उद्यम रजिस्ट्रेशन करवा चुकी हैं, पीएमएस योजना
के तहत विभिन्न शहरों में लगने वाले प्रदर्शनी / मेले में भाग लेकर खर्चों की प्रतिपूर्ति हमारे
कार्यालय में दस्तावेंज जमा करके नियमानुसार प्राप्त कर सकते हैं। एमएसएमई विकास कार्यालय,
आगरा के उप निदेशक श्री बी. के. यादव, आईईडीएस ने पीएम विश्वकर्मा योजना कि विस्तृत
जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना पर माननीय प्रधामंत्री जी का विशेष
जोर है, वह चाहते है कि देश के सबसे निचले तबके जो कि अति गरीबी झेल रहें हैं वो भी
मुख्य धारा में जुड़े और एमएसएमई मंत्रालय द्वारा चलाई जा रहीं इस विशेष योजना का लाभ
लें। संयुक्त आयुक्त उद्योग आगरा श्री अनुज कुमार ने बताया कि उद्यमी बैंकों को माध्यम से
लोन लेकर उद्योग बढ़ा सकते है। उन्होंने बताया कि पीएमईजीपी योजना के तहत 50 लाख
तक के लोन पर सब्सिडी दी जाती है। एमएसएमई इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन आगरा से आए
अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सोनी ने बताया कि संगठन सरकार की तरफ से क्या सहयोग चाहते है।
एमएसएमई विकास कार्यालय, आगरा के सहा. निदेशक ग्रेड-1 श्री अभिषेक सिंह, आईईडीएस
एवं श्री सुशील कुमार सहा. निदेशक ने एमएसएमई मंत्रालय द्वारा चलाई जा रहीं अन्य स्कीमों
की जानकारी दी। इस कार्यक्रम की रिपोर्टिंग एमएसएमई विकास कार्यालय, आगरा के यूडीसी
श्री एस के पाण्डेय के द्वारा की गई। कार्यक्रम के भव्य आयोजन को सभी मंचासीन अतिथियों
के द्वारा सराहा गया। उन्होंने श्री नैपाल सिंह IEDS सहायक निदेशक ग्रेड-1 के नेतृत्व की प्रशंसा की। कार्यक्रम में भीम युवा व्यापार मंडल आगरा के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार पिप्पल, श्री
मुकेश कर्दम, अतुल कर्दम, शेखर पिप्पल, प्रवीन कैन, अमित कुमार, विनोद सोनी, अमीर सिंह
इत्यादि मौजूद रहें। इस कार्यक्रम में 125 से अधिक उद्यमियों ने भाग लिया। श्री नैपाल सिंह
IEDS सहायक निदेशक ग्रेड-1 ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं एमएसएमई मंत्रालय के
स्कीमों की विस्तृत जानकारी दी। श्री बी के यादव IEDS उप निदेशक ने तकनीकी सत्र का
संचालन किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया।
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button