उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें
नमो नमो क्रांति फाउंडेशन की ओर से गरीब परिवार की महिलाओं को कंबल वितरण किया
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,
नमो नमो क्रान्ति फाउंडेशन की प्रदेश महा मंत्री बीजेपी से बेटी बचाओ बेटी पडाव की सह संयोजिका आज आगरा में अपने संगठन की ओर से अपने पर कार्यालय पर गरीब परिवार की महिलाओं को कंबल वितरण का आज किया जिसमें हमारे क्षेत्र की पार्षद फूल प्यारी और उनके पति धर्म वीर लोधी उपस्थित रहे जिला मंत्री प्रीति कसूरी…सीमा चौहान..अनीता मंडल अध्यक्ष मधु नगर..कुसुम सिंह सह मंत्री..हमारी माता जी माया देवी ..सीमा जैन ..और क्षेत्र की समस्त महिलाएँ उपस्थित रही इस अवसर पर सभी गरीब महिलाओ का स्वागत सम्मान तिलक लगाकर और सभी पद अधिकारियों जिसमें कर सम्मानित किया
आगरा से पत्रकार कैलाश कुशवाहा अपने साथी अमीन अहमद की रिपोर्ट