उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें
सर्दी के सितम ने बढाई लोगो के दिल की धड़कनें।
बारिश के चलते मौसम हुआ अचानक ठंडा ,
गलन व शीत लहर से लोग परेशान,
देर रात्रि अचानक मौसम में हुआ बदलाव ,
आधा घंटे हुई झमाझम बारिश से अचानक ठंड में हुई बढ़ोतरी ,
सड़के पड़ी वीरान, सड़को पर पसरा सन्नाटा, जहाँ की तहां रुके वाहन।
लोग घरों में रहने को हुए मजबूर ,
मिनिमम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
शहर से लेकर गांव की पगडंडियों तक घना कोहरा छाया और गांव में लोग अलाव जलाकर ठंड दूर करने का प्रयास करते हुए नजर आए।
फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट