सुबह की शुरुआत देश राज्यों से बड़ी खबरों के साथ
✍🏻उत्तर भारत के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार को दिन में अच्छी धूप खिली और मौसम गर्म रहा। लेकिन मंगलवार की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और इसके प्रभाव से बारिश और बर्फबारी का नया दौर शुरू होगा।
✍🏻गुरुग्राम, 4 मार्च (हि.स.)। साइबर पुलिस ने यस बैंक की दिल्ली शाखा के एक शाखा प्रबंधक समेत तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी तरीके से खाते खोलते थे। फिर पैसे लेकर साइबर जालसाजों को बेच देते थे।
✍🏻नेपाल की राजनीति में उथल-पुथल देखने को मिल रही है. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ ने मतभेदों के कारण नेपाली कांग्रेस के साथ अपनी लगभग 15 महीने की साझेदारी को समाप्त करने के बाद सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली की पार्टी के साथ एक नया गठबंधन बनाने का फैसला किया.
✍🏻PM ने 56 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन किया, तेलंगाना में कहा- महिला, बुजुर्ग, गांव-शहर सब कह रहे- अबकी बार 400 पार
✍🏻नोट लेकर सदन में वोट दिया तो मुकदमा चलेगा, सुप्रीम कोर्ट का सांसदों को कानूनी छूट देने से इनकार; 26 साल पुराना फैसला पलटा
✍🏻 ‘इस फैसले से राजनीति बेदाग होगी’, वोट के बदले नोट मामले में SC के निर्णय पर पीएम मोदी ने जताई खुशी
✍🏻मोदी बोले- विपक्ष कहता है मेरा परिवार नहीं, देशवासियों के लिए बचपन में घर छोड़ा था, इन्हीं के लिए पूरा जीवन खपा दूंगा
✍🏻शाह-नड्डा ने X पर लिखा- मोदी का परिवार, तेलंगाना में मोदी बोले- कुछ लोग कहते हैं मेरा परिवार नहीं, मेरा तो देश ही परिवार
✍🏻 MP में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का तीसरा दिन, राघौगढ़ में बोले राहुल- जातिगत जनगणना क्रांतिकारी कदम; ब्यावरा में किसानों से संवाद करेंगे
✍🏻 असम के काजीरंगा नेशनल पार्क जाएंगे PM मोदी, प्रधानमंत्री रात वहीं बिताएंगे, जीप सफारी और हाथी की सवारी भी करेंगे
✍🏻 दिल्ली में 18+ महिलाओं को हर महीने मिलेंगे एक हजार, बजट के दौरान वित्त मंत्री की घोषणा, बोलीं- राम राज्य के लिए 9 साल दिन-रात मेहनत की
✍🏻 सनातन धर्म खत्म करने के बयान पर स्टालिन को फटकार, सुप्रीम कोर्ट बोला- उदयनिधि ने अधिकारों का गलत इस्तेमाल किया; नतीजों के बारे में सोचना था
✍🏻 अब यूपी की बाराबंकी सीट से भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र रावत ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, नड्डा को पत्र, बताया कारण
✍🏻ISRO चीफ सोमनाथ को कैंसर, इंटरव्यू में कन्फर्म किया, आदित्य-L1 लॉन्चिंग के दिन रूटीन चेकअप के लिए गए थे, तभी स्कैन में पता लगा
✍🏻 चंडीगढ़ निगम में I.N.D.I.A की हार, सीनियर डिप्टी मेयर-डिप्टी मेयर चुनाव भाजपा जीती; AAP-कांग्रेस के जॉइंट कैंडिडेट हारे
✍🏻 मूडीज ने भारत के जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.1% से बढ़ाकर 6.8% किया
✍🏻 शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों में रही तेजी, दोनों ने आलटआइम हाई बनाया
*============================*