दिसंबर की ठंड ने बरपाया अपना कहर,दिल्ली समेत एनसीआर में छाई धुंध।
जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)
राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में इस वक्त ठंड ने अपना कहर बरपाया हुआ है अचानक से ठंड का इतना बढ़ जाने से लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।पिछले 2 दिन से लगातार कोहरा पड़ रहा है हालांकि कोहरा पड़ने के बाद सूरज निकलता था और ठंड गायब हो जाती थी या यूं कहिए सुबह और शाम की ठंड थी लेकिन आज 27 दिसम्बर के कोहरे ने लोगों को सूरज देखने को तरसा दिया है हर घर में इस वक्त आग या हीटर जलाया जा रहा है की जिससे ठंड से बचा जा सके।
कोहरा पड़ने के कारण ड्यूटी हो रही प्रभावित।
अचानक इतना कोहरा पड़ने से जो लोग ड्यूटी जाया करते हैं या जो बच्चे विद्यालय जाते हैं सबसे ज्यादा परेशानी उनको ही है क्योंकि रास्ता साफ न दिखने के कारण हादसा होने का भी खतरा होता है और साथ ही समय भी ज्यादा बरबाद होता है।
मौसम विभाग का क्या कहना है?
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली,पंजाब, चण्डीगढ़,हरियाणा,उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है।साथ ही उत्तर भारत में बारिश होने की भी चेतावनी दी है।