राष्ट्रीय अल्पसंख्यक दिवस पर विचार गोष्ट्री पर बोलते हाजी यूसुफ कुरैशी
स्टार न्यूज टेलिविजन आगरा दिनांक 18 /12 /2003 सोमवार सोशल एंड वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के मुख्यालय ज्योति नगर शहीद नगर आगरा पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता हाजी यूसुफ कुरैशी द्वारा की गई तथा अध्यक्ष द्वारा अल्पसंख्यकों की समस्याओं पर प्रकाश डाला गया यूसुफ कुरैशी द्वारा बताया गया कि यू,एन,ओ द्वारा नियमानुसार प्रत्येक देश की लोकतांत्रिक सरकारे इस ओर तब्बजो नहीदे रही जैसा कि समाचार पत्रो के माध्यम से ज्ञात हुआ है उ,प्र,लरवनऊ अल्पसंख्यक आयोग द्वारा हर माह अल्पसंख्यको खास कर मुस्लिम, ईसाई ,सिख,व जैन के 500 शिकायते प्राप्त हो रही हैं जिनमें 300 से अधिक पुलिस द्वारा पुलिस द्वारा शिकायतों की अनसुनी किए जाने समबन्धी है आज सामाजिक एवं राजनीतिक सारे समीकरण बदल गए हैं जिसे सोशल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडियासे हो रही है जिसे मानव अधिकार यू,एन,ओ, द्वारा स्वीकार किया गया है की उक्त मीडिया के कारण ही अल्पसंख्यक अल्पसंख्यक समाज सबसे ज्यादा शिकार हुआ है जिसमें नफरत का बाजार मुख्य है विगत दिनो आर्गेनाइजेशन के उपाध्यक्ष कथुरिया जी के परिवार पर हुआ हमला भी मुख्य है आज राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर पहली जरूरत नफरत को खत्म करने की है यदि नफरत रही तो अधिकार भी अपना अर्श खो देंगे जो दिए गए हैं।
उपरोक्त बातों को ध्यान में रखकर ही पांच राज्यों में स्थापित ऑर्गेनाइजेशन ने सभी से समस्याओं के निवारण के लिए सतत प्रयत्न रत है परंतु सरकारों से अधिक अधिक समाज को अपनों से सही अधिक नुकसान हुआ है क्योंकि समाज के प्रति राष्ट्रीयता की भावना के बारे में भ्रांतियां फैलाई जाती है जबकि अल्पसंख्यक समाज का मुस्लिम समाज सबसे अधिक राष्ट्रवादी हुआ क्योंकि समाज ने 1947 के बाद आज तक अपनी अलग पार्टी नहीं बनाई है समाज को सबसे अधिक नुकसान क्षेत्रीय पार्टियों से हुआ है अब समाज के लोगों में भविष्य में होने वाले चुनाव में आर्गेनाइजेशन के बैनर तले राष्ट्रीय पार्टियों जैसे भारतीय जनता पार्टी या राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया है और दोनों दोनों में से किसी एक को चुनना है ऑर्गेनाइजेशन जल्द मीटिंग करेगा इस मौके पर हाजी यूसुफ कुरेशी, दिलशाद रजा, दलजीत सिंह कथुरिया ,दिलशाद खा, शरीफ आजाद , सिराजुद्दीन खान ,मोहम्मद कलीम, जिया खान, हाजी पठान ,डॉक्टर अनीश, आदि उपस्थित रहे
आगरा से अमीन अहमद की रिपोर्ट