Morning News headlines 16/12/2023
✍🏻मुबई: टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा को लेकर मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा कॉल आया जिसमें कॉलर ने दावा किया कि ‘रतन टाटा की सुरक्षा बढ़ा दो नहीं तो उनका हाल भी साइरस मिस्त्री जैसा हो जाएगा।’ इस कॉल के आने के बाद मुंबई पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मॉड में है।
✍🏻संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों की साजिश संसद हमले की बरसी वाले दिन 13 दिसंबर को हंगामा करने की नहीं थी। वे 14 दिसंबर को हंगामा करना चाहते थे, मगर संसद के अंदर जाने का पास 13 दिसंबर का मिल गया।
✍🏻 भोपाल:दमोह में हटा विधायक उमा देवी खटीक जब पूर्व मुख्यमंत्री से भोपाल में मिलीं तो उनके गले लगकर रो पड़ी। वहीं, शिवराज सिंह चौहान की आंखों से भी आंसू निकल आए। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
✍🏻बडौत-अमीनगर सराय मार्ग पर स्थित बाबा बारह हजारी पीर के संचालकों द्वारा किये गए अतिक्रमण पर आखिरकार गाज गिर ही गई। शासनादेश के बाद दुकानों, दीवार को तोड़ना शुरू कर दिया गया है।
✍🏻बाहरी दिल्ली। बवाना थाना क्षेत्र में बुधवार को ईर्ष्या और पैसे के लिए मौसी (सगी नहीं) ने ही ढाई वर्षीय मासूम को पानी की टंकी में डुबोकर हत्या कर दी। फिर पुलिस को गुमराह करने के के लिए बच्चा चोरी की झूठी कहानी रच डाली।
✍🏻: पूर्वी दिल्ली:आज अगर आपको पूर्वी दिल्ली की ओर जाना है तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल आज वहां बागेश्वर धाम के पंडित बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा है. ऐसे में करीब एक लाख श्रद्धालुओं की मौजूदगी से ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित न हो इसलिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ये इंतजाम किए हैं.
✍🏻हरियाणा के हिसार के हांसी में विकास नगर में 13 दिसंबर को मां की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसकी लाश लेकर 20 साल का हिमांशु दिल्ली, गाजियाबाद, कानपुर समेत 10 बड़े स्टेशनों से गुजरा, फिर भी जीआरपी को भनक तक नहीं लगी।
✍🏻नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के इंद्रलोक स्टेशन पर एक महिला यात्री की साड़ी और जैकेट मेट्रो के गेट में फंस गया और ट्रेन चल पड़ी। इस वजह से महिला यात्री काफी दूर तक ट्रेन के साथ प्लेटफार्म पर घिसटती रही।
✍🏻एक ज्यूरी ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रूडी जुलियानी को जॉर्जिया के दो चुनाव कार्यकर्ताओं को 14 करोड़ डॉलर भुगतान करने का आदेश दिया है। दरअसल साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूडी जुलियानी ने इन चुनाव कार्यकर्ताओं पर धांधली का झूठा आरोप लगाया था।
✍🏻पूर्वी चंपारण। घने कुहासे का खासा असर अब राजमार्ग पर देखने को मिल रहा है।कुहासे ने एक ओर रफ्तार को थमने पर मजबूर किया है तो वही लगातार दुर्घटनाएं भी हो रही है। इसकी मिसाल शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे जिले के पीपरा कोठी के बंगरी हरपुर ओवर ब्रिज पर देखने को मिला,जहां घने कुहासे के कारण दो ट्रक आपस में टकरा गई।
✍🏻 यूपी:अपर सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/एमपी-एमएलए कोर्ट के प्रभारी उज्ज्वल उपाध्याय की अदालत में मुख्तार अंसारी बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश हुआ था। गुरुवार को लंच से पहले अदालत से दोषी करार दिए जाने से पहले ही मुख्तार का चेहरा उतरा हुआ और वह मायूस दिखा।
✍🏻रांची जिले के मांडर थाना क्षेत्र के टटकुंदो गांव में छेड़छाड़ के आरोप में गुरुवार की शाम को डेविड मिंज नामक एक 37 वर्षीय युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गयी.
✍🏻सरकार ने चीनी मिलों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने 2023-24 में चीनी मिलों को एथनॉल बनाने के लिए गन्ने के रस और बी-हैवी शीरा दोनों का इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है। लेकिन साथ ही साथ इसके लिए दी जाने वाली चीनी की अधिकतम सीमा 17 लाख टन तय कर दी है।
✍🏻कांग्रेस के सांसद धीरज साहू ने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह पैसा मेरे परिवार को व्यापारिक कंपनियों का है। मामले पर आयकर विभाग का पक्ष आने दीजिए। मेरे परिवार के सदस्य इसका जवाब देंगे। मुझे नहीं पता आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लोग किस नजर से देख रहे हैं। लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं हैं। आयकर विभाग ही बताएगा कि यह काला धन या सफेद धन है। बस इतंजार कीजिए।
✍🏻मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अपने निवास से सीएम हाउस जा रहे थे। इस दौरान रविंद्र भवन के सामने एक युवक डिवाइडर से टकरा जाने के चलते घायल पड़ा था। शिवराज सिंह चौहान तुरंत गाड़ी से उतरे और लोगों की मदद से घायल को उठाया और अपने काफिले की कार से अस्पताल पहुंचवाया। मदद के दौरान शिवराज सिंह चौहान के हाथों में खून भी लगा लेकिन शिवराज ने फिर भी घायल की मदद की।
✍🏻वृंदावन (मथुरा)। मां की डांट के डर और घर के हालातों से परेशान होकर दो नाबालिग किशोरियां घर छोड़कर वृंदावन आ गईं। घर से बिना पैसे के चलीं लड़कियां मेट्रो स्टेशन पर मिले एक अंकल की सहायता से वृंदावन बस से आईं।
✍🏻कोहरे और ठंडे मौसम की वजह से दृश्यता कम होने के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों की गति सीमा 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक 100 किमी प्रति घंटे से घटाकर 75 किमी प्रति घंटे कर दी गई है ।
✍🏻तेहरानः ईरान के दक्षिण-पूर्वी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान में शुक्रवार सुबह हुए एक आतंकवादी हमले में 11 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई तथा सात अन्य लोग घायल हो गए। यह जानकारी अर्ध-सरकारी तस्नीम समाचार एजेंसी ने दी।