पीएम ने किन्नर समाज को भी मुख्य धारा से जोड़ने का किया काम: अवधेश गुप्ता
स्टार न्यूज टेलिविज़न : राकेश की रिपोर्ट
लखनऊ:महोबा मे भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में कबरई मंडल के ग्राम दमोरा में सहभागिता की l उनके साथ में कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन चक्रपाणि त्रिपाठी भी उपस्थित रहे l पीएम मोदी का गारंटी रथ ग्राम दमोरा पहुंचा साथ ही सरकार के विभिन्न विभागों ने भी स्टॉल लगाए l
इस दौरान एलईडी से ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री को लाइव देखा व सुना, प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे लिए अगर कोई वीआईपी है तो गरीब मां, गरीब बहन, गरीब किसान मजदूर, समाज की अंतिम पंक्ति पर खड़ा व्यत्ति वीआईपी है l पीएम मोदी ने देशवासियों को बताया कि किन्नर समाज पहले अछूता रहता था, केंद्र सरकार ने उनको काम दिला कर मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है, आसाम रेलवे स्टेशन में सभी वेंडर किन्नर समाज से हैं l
जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने कहा कि इस रथ के माध्यम से सरकार स्वयं आपके गाव आई है साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को लाभ देने आई है, शिकायत एवं समस्याएं सुनते आई है एवं उनका निदान करने आई है! चक्रपाणि त्रिपाठी ने स्टॉल पर बैठे सभी विभागीय कर्मचारियों से निवेदन कर कहा कि यह आपकी नैतिक जिम्मेदारी है कि आप प्रत्येक ग्रामवासियों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दें एवं आगे रहकर उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करें l
शशांक गुप्ता ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में पीएम नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए, सड़क सुरक्षा बिजली पानी इंफ्रास्ट्रक्चर सभी क्षेत्रों में भाजपा सरकारों द्वारा अद्वितीय काम हुआ l इस दौरान कार्यक्रम जिला संयोजक मयंक तिवारी मंडल अध्यक्ष हुकुम सिंह महामंत्री शांतनु तिवारी जिला मीडिया संपर्क प्रमुख वियोगी शाश्वत, सीडीओ चित्रसेन बीडीओ सौम्या सुखलाल नाना एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे l