ऐसे ही नहीं कहते सुमनेश ,कुछ तो बात है
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा थाना ट्रांस यमुना प्रभारी सुमनेश बिकल ने चार्ज लेते ही सबसे पहले पुलिस और जनता के बीच में जो खाई थी उसको पाटा,कहते हैं कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जनसंपर्क का मजबूत होना भी बहुत जरूरी है पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय से ही एक बेहतर समाज की स्थापना की जा सकती है।
थाना प्रभारी सुमनेश विकल ने यह सब कर दिखाया और जनता से सीधा संवाद कर समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया ,क्षेत्र में हुई सभी चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दिया ,चोर ,लुटेरे,सटोरिया ,जुआरियों एंव अन्य अबैध कार्य करने बालों को भेज चुके हैं जेल,ऐसे असमाजिक लोग क्षेत्र से कर रहे हैं पलायन।
48 घण्टे में कर दिया पशुपालक की हत्या का खुलासा ,जनता ने पुलिस टीम का स्वागत सम्मान किया और पुष्प वर्षा की ।
जब से थाना ट्रांस यमुना में आए सुमनेश ,क्षेत्र में गया एक अच्छा संदेश।
*आगरा से कैलाश कुशवाहा अपने साथी अमीन अहमद की रिपोर्ट*