बिना हेलमेट सड़क पर आये तो अब आपको सामने खडे मिलेगे यमराज
स्टार न्यूज टेलिविज़न : बुलबुल पाण्डेय की रिपोर्ट : ग़ाज़ीपुर। जिले में लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए यमराज सड़क पर उतरे। उन्होंने बिना हेलमेट बाइक और बिना सीट बेल्ट के कार चला रहे लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही भारी वाहन चालकों और सभी छोटे-बड़े वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। नवंबर महीने को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है और इस महीने में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रतिदिन कोई न कोई कार्यक्रम कर लोगों को हेलमेट लगाने के साथ ही साथ यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है।
बावजूद लोग नियमों का पालन करने के बजाय उसकी अनदेखी करते हुए चल रहे हैं। इसी को लेकर गाजीपुर में यातायात विभाग के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यमराज को सड़क पर उतारा गया। जो सड़कों पर बिना हेलमेट पहन कर चलने वाले बाइक सवार के साथ ही साथ चार पहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट लगाए चलने वाले लोगों को रोककर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दिया। वहीं कुछ ऐसे भी बाइक सवार मिले जो हेलमेट लगाए हुए थे, ऐसे लोगों को क्षेत्राधिकारी सदर गौरव कुमार के द्वारा गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में यमराज के द्वारा बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों को दंड स्वरूप उन्हें प्रतीकात्मक रूप से गदे से पीटा गया और फिर उन्हें यातायात नियमों के पालन करने की सलाह देते हुए उन्हें यातायात जागरूकता का पंपलेट भी थमाया गया। इस दौरान बाइक सवारो ने आगे से नियमों के पालन करने का वचन भी दिया। इस कार्यक्रम में यातायात प्रभारी मनीष कुमार त्रिपाठी सहित यातायातकर्मी उपस्थित रहे ।