कडी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड की शुरू हुई परीक्षाएं
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो गयी परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में हाईस्कूल हिंदी व द्वितीय पाली में इंटरमीडियेट की परीक्षा से शुरू हो गयी एक तरफ नकल विहीन परीक्षा करने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं वहीं दूसरी तरफ परीक्षा को लेकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह भी देखा जा रहा है फिरोजाबाद जिलेभर में हाई स्कूल व इंटरमीडियेट के छात्र-छात्राओं में बोर्ड परीक्षा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। यहां पर मौजूद पहली पाली में सभी छात्र-छात्राएं हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा देने आए।
फिरोजाबाद में यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटरमीडियेट की परीक्षायें गुरूवार से शुरू हो गयी पूरे जिले में 115 केन्द्र बनाये गये है जिनमें हाई स्कूल में 41182 व इंटरमीडिएट में 37415 परीक्षार्थी शामिल हैं दो पालियों में होने वाली परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिये जिले को पांच जोनल एंव 24 सेक्टर में बाॅटा गया है वहीं परीक्षा केन्द्रों के बाहर भी पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिये एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है जिलेभर में 14 संवेदनशील और 3 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र है जहाॅ सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गये है। नकल रोकने के लिए पांच उड़न दस्तों का गठन किया गया है। जिलाधिकारी डाॅ उज्जवल कुमार ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है गडबडी करने वालों के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी उन्होने जिले के सभी छात्र व छात्राओ को बधाई देते हुए नकल विहीन परीक्षा कराने के सख्त निर्देश दिए हैं।
फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट