चलते ट्रक में लगी भीषण आग: ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान
फ़िरोज़ाबाद में ट्रक में अचानक आग लग गई। जब तक ट्रक को रोका जाता तब तक आग की लपटें तेज हो चुकी थीं। ट्रक स्वामी व ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं सूचना मिलने पर सीओ सिरसागंज प्रवीन कुमार तिवारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने फायर ब्रिगेड कर्मियों को सूचना दी शिकोहाबाद जसराना से भी फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलवाया गया।
फ़िरोज़ाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 स्थित श्री राम होटल के पास आगरा से कलकत्ता इन्वर्टर की खराब बैटरी लेकर जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। जब तक ट्रक को रोका जाता, तब तक आग की लपटें तेज हो चुकी थीं। चालक और परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक का केबिन पूरी तरह जल गया।
सूचना मिलने पर सिरसागंज फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। शिकोहाबाद और जसराना से फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर बुलवाई गई है। स्थानीय लोगों ने बताया आंख की इतनी ऊंची लिपटी थी कि आसपास के दुकानदार और घरों से लोग बाहर निकल आए।
कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू। सीओ सिरसागंज प्रवीण तिवारी का कहना है ट्रक में खराब इनवर्टर की बैटरी थी, जिसमें आग लग गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया है।
फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट