DelhiNews

अब तक की खास सुर्खियों star News television के साथ

✍🏻अगले 2 दिन बाद यानी 14 अक्टूबर को आसमान में बेहद दुर्लभ सूर्य ग्रहण (सूर्य ग्रहण अक्टूबर 2023) लगने जा रहा है। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा, जिसे रिंग ऑफ फायर भी कहा जाता है.

✍🏻दिल्ली:करोलबाग इलाके में मोबाइल स्क्रीन के कारोबारी का एक कर्मचारी उनके कार्यालय से 35 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। तकनीकी जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी को बाड़मेर से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि दिल्ली से राजस्थान ले जाने वाले टैक्सी चालक ने उसे बीयर पिलाकर उसके बैग से 20 लाख रुपये चुरा लिए।

✍🏻दिल्ली। राजधानी में कूडे़ के तीनों पहाड़ों (भलस्वा, ओखला और गाजीपुर) को खत्म करने के लिए एनजीटी ने छह माह में परिणाम लाने और एक साल में इन पहाड़ों को खत्म करने के आदेश 2019 में दिए थे, लेकिन 2024 आने को हैं पर अभी तक यह कूड़े के पहाड़ खत्म नहीं हो पाए हैं।

✍🏻दिल्ली मेट्रो में दो बोतल शराब ले जाने को लेकर दोबारा आबकारी विभाग ने नियमों में बदलाव करने की बात कही है। आबकारी विभाग ने दिल्ली मेट्रो कारपोरेशन को पत्र लिखा है कि वो मेट्रो में शराब की दो बोतल ले जाने संबंधी आदेश को वापस ले।
✍🏻इस्राइल-हमास के बीच युद्ध जारी है। अब तक 2500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने बड़ी घोषणा की है। प्रधानमंत्री का कहना है कि वे इस्राइल के समर्थन में हैं।

✍🏻 इजराइल बोला- गाजा पहले बंधकों को छोड़े फिर बिजली-पानी देंगे, जंग लड़ने के लिए विदेशों से लौट रहे इजराइली, आज वापस लाए जाएंगे 230 भारतीय

✍🏻230 भारतीयों संग रात नौ बजे इस्राइल से रवाना होगा विमान, सारा खर्चा उठाएगी सरकार

✍🏻पिथौरागढ़ पहुंचे पीएम मोदी ने आदि कैलाश के किए दर्शन, पार्वती कुंड मंदिर में की पूजा अर्चना..

✍🏻पिथौरागढ़ में PM मोदी, 4200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का क‍िया उद्घाटन और शि‍लान्‍यास
✍🏻 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्वती कुंड में भक्ति में डूबे नजर आए। उन्होंने आरती की और इसके साथ ही डमरू भी बजाया। दर्शन के दौरान उन्होंने विशेष पूजा की

✍🏻प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुंजी गांव में उत्तराखंड के पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र पर हाथ आजमाया। पीएम मोदी स्थानीय कलाकारों, भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों के साथ भी बातचीत की

✍🏻 RSS प्रमुख बोले- भारत 5000 साल से सेक्युलर है, कहा- सारी दुनिया हमारा परिवार है; विविधता में एकता नहीं, एकता की ही विविधता है

✍🏻मध्य प्रदेश में बोलीं प्रियंका गाँधी, कांग्रेस ने लोगों को जितने भी अधिकार दिए, भाजपा ने उसे छीन लिया

✍🏻प्रियंका गांधी बोलीं- 225 महीनों की सरकार में 250 घोटाले, मंडला में कहा- MP में आदिवासियों पर अत्याचार का कोई मुकाबला नहीं

✍🏻अगर हम भ्रष्टाचारी है, तो हमारे साथ चर्चा क्यों?’ NCP सांसद सुप्रिया सुले ने भाजपा पर उठाए सवाल

✍🏻बिहार में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 4 की मौत, मृतक के परिजनों को 10 – 10 लाख रुपए मुआवजा
✍🏻 राजस्थान जल्द सूची लाने के दावों के बीच कांग्रेस बैकफुट पर, चार सर्वे के रिजल्ट अलग-अलग; मंथन में वही पुराने चेहरे, इसलिए अटकी लिस्ट

✍🏻डॉक्टरों को भगवान का रूप कहा जाता है क्योंकि उन्हीं की बदौलत इंसानों की जान सुरक्षित बच पाती है। अभी डॉक्टरों ने एक और कारमाना कर दिखाया। दो साल पहले एक बंदर को सूअर की किडनी लगाई गई थी, जो आज भी जीवित और सही सलामत है।
✍🏻हरियाणा के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक स्थानांतरण को मंजूरी देने के लिए रिश्वत मांगने के आरोप में आईएएस अधिकारी जयबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। तीन दिनों के भीतर यह दूसरी बड़ी गिरफ्तारी है।

✍🏻

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button