✍🏻G-20 Summit Delhi Traffic advisory: जी-20 शिखर सम्मलेन को लेकर दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 7 सितंबर की रात 12 बजे से 10 सितंबर तक भारी वाहन और हल्के व्यावसायिक वाहनों के लिए दिल्ली में प्रवेश वर्जित कर दिया है।
✍🏻 जी- 20 सम्मेलन के दौरान पुरानी दिल्ली के थोक बाजार बंद नहीं होंगे, लेकिन इन दिनों कारोबार के 30 से 50 प्रतिशत ही होने का अनुमान है। जी-20 सम्मेलन के प्रतिबंध वाले क्षेत्र से पुरानी दिल्ली के थोक बाजारों को बाहर रखा गया है।
✍🏻 दिल्ली:राजधानी में शुक्रवार से शुरू होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में आने वोल विदेशी मेहमानों को परोसे जाने वाले खाने की शुद्धता की जांच होगी। खाद्य सुरक्षा विभाग ने 18 अधिकारियों की टीम तैनात की है।
✍🏻G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर हिंडन एयरपोर्ट के 200 मीटर के दायरे में तीसरी मंजिल पर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है। साथ ही जीडीए और एयरपोर्ट प्रबंधक ने एयरपोर्ट की ओर कुटी गांव के मकानों की खुलने वाली खिड़की और रोशनदान को बंद करा दिया है, जबकि कुछ घरों के ओपन एरिया को बंद करने में सक्षम नहीं होने की रिपोर्ट लगाई गई थी।
✍🏻जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर आठ से लेकर 10 सितंबर तक नई दिल्ली इलाका पूरी तरह बंद ही नहीं होगा, बल्कि सील रहेगा। इस इलाके में एक भी कार्यालय, दुकान आदि व्यावसायिक परिसर नहीं खुलेगा, लेकिन खड़ग सिंह मार्ग स्थित कई राज्यों और केंद्र सरकार के कई मंत्रालयों के इंपोरियम वाली मार्केट अन्य दिनों की तरह गुलजार रहेगी।
✍🏻हिमाचल प्रदेश – आनी बाजार में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण गिरे आठ घरों का मलबा हटाने का काम इन दिनों जोरों से चल रहा है। इनमें से पांच इमारतों में लगभग 25 दुकानें और दो बैंक थे।
✍🏻 दिल्ली. भारत 9-10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) की मेजबानी कर रहा है. जिसमें दुनिया भर के नेता और विदेशी प्रतिनिधि नई दिल्ली में जुटेंगे. दुनिया के बड़े नेताओं के शहर में आने के साथ ही अधिकारियों ने उनकी सुरक्षा और परेशानी से मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए काफी ज्यादा यात्रा प्रतिबंध (Traffic Restrictions) लगाए हैं.
✍🏻हिमाचल प्रदेश के मंडी में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के निदेशक लक्ष्मीधर बेहरा ने अजीब बयान दिया है। IIT मंडी के निदेशक ने छात्रों से मांस नहीं खाने का संकल्प लेने का आह्वान किया और साथ ही ये दावा किया कि जानवरों पर क्रूरता के कारण प्रदेश में भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं।
✍🏻दिल्ली- देश की राजधानी में नगर निगम ने संपत्तिकर न चुकाने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। अब बकायेदारों की संपत्ति सील करने से लेकर उनके बैंक खाते भी फ्रीज किए जा रहे हैं।
✍🏻गुरुग्राम-एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सब इंस्पेक्टर को रिश्वत देने के आरोप में दिल्ली के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि दिल्ली के पंचशील पार्क निवासी अतुल सूद एक मामले में कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों के नाम हटवाने को लेकर जांच कर रहे सेक्टर-9ए थाना के एसआई देवचरण को एक लाख रुपये रिश्वत देने आया था।