नई दिल्ली (सुषमा रानी)जाटव चेतना समिति (रजि.) करोल बाग, दिल्ली एवं भारतीय बौद्ध डा. अंबेडकर जागृति मिशन, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक सम्मान एवं मेघावी विद्यार्थी सम्मान समारोह 2023. नव हिंद कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विधालय, न्यू रोहतक रोड़, दिल्ली में आयोजित किया गया |
इस भव्य आयोजन के विशेष अतिथि न्यायाधीश डी.के. जंगाला ; मुख्य अतिथि समाजसेवी -राजनेता डॉ अनिरूद्ध लाल , चेयरमैन नव हिंद एजुकेशन सोसाइटी कीर्ति शर्मा , समाजसेवी और धर्म प्रचारक यशपाल , प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार कैन और मुख्य वक्ता-अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक मंच सुनीता कैम रहे ! सभी सम्मानित अतिथियों ने शिक्षा के महत्व को प्रतिपादित करते हुए शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर बल दिया !
सुनीता कैम ने अपने वक्तव्य में बाबा साहब के जीवन के विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से शिक्षकों और विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि आज बाबा साहब का नाम जो पूरे विश्व में सुविख्यात है ! उसका एक ही कारण है कि बाबा साहब ने शिक्षा प्राप्त करके भारत का नाम रोशन किया ! कीर्ति शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि अगले वर्ष इस सम्मान के साथ – साथ बाबा साहब के जीवन एवं उनके योगदान पर आधारित कुछ प्रतियोगिताएं भी आयोजित करनी चाहिए !
प्रो कैन ने गुरु शिष्य के संबंध को परिभाषित करते हुए बताया कि अगर गुरु शिष्य के संबंध को ठीक से समझना है तो कबीर दास जी को अवश्य पढ़ना चाहिए!कबीर जी ने गुरु और सतगुरु के महत्व को बहुत अच्छे ढंग से प्रतिपादित किया है ! कैन ने बाबा साहब के बहुआयामी व्यक्तित्व को भी अपने शब्दों द्वारा प्रस्तुत किया ! उन्होंने तकनीकी युग में गुरु के महत्व को भी स्थापित करते हुए विद्यार्थियों को जीवन में लिख पढ़ कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी !
इस सम्मान समारोह में 25 शिक्षकों -डॉ.मंगलो रानी , मीरा मीणा, डॉ धीरेंद्र कैम, वीरेन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार, हवा सिंह, गोरविका राव , नसीर अहमद सिद्दकी, सतीश कुमार छलिया,प्रभावती , चरण सिंह बौद्ध, बनी सिंह मीणा, महेश कुमार,हेमराज पूनम चंदौलिया , बदन सिंह, रामपाल सिंह, योगेन्द्र, राजकुमार,ज्योत्स्ना और अंजलि आदि को अंगवस्त्र, संविधान की प्रति और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ! 75 मेधावी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को भी अंगवस्त्र,संविधान की प्रति और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया ! मेधावी विद्यार्थियों में 10वीं कक्षा के मिहीर गौतम ने 98% हासिल कर प्रथम स्थान सम्मान प्राप्त किया ! 12वीं कक्षा के दो छात्रोंं में ऐकशी और नित्यानंद ने 95% हासिल कर द्वितीय सम्मान प्राप्त किया ! तीन छात्रोंं ने 94% हासिल कर हर्षित, कृतिका एवं श्रेश गौतम ने तृतीय स्थान प्रात किया ! कार्यक्रम के अंत में प्रधान संजय गौतम ने विशाल भंडारे का आयोजन किया ! समारोह में महीलाल कैन , संजय गौतम ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इस प्रकार से जुड़े रहने की अपील की ! कार्यक्रम का बहुत ही सुंदर व्यवस्थित बेहतरीन संचालन तीर्थ बाबू ने किया !