DelhiNews

सुबह की शुरुआत star News television के साथ

*1* संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे PM मोदी, बहुमत का आंकड़ा 272, सरकार के पक्ष में 333 सांसद

*2* नक्सलवाद को मोदी सरकार ने किया कम,विदेश की धरती पर बढ़ा भारत का मान,राहुल गांधी ने मणिपुर की घटना पर राजनीति कीः अमित शाह

*3* राहुल गांधी बोले- मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई, शाह ने कहा- वहां जो हुआ वह शर्मनाक, उस पर राजनीति करना और भी शर्मनाक

*4* अमित शाह ने कहा कि यूपीए का चरित्र अपनी सरकार बचाने के लिए भ्रष्टाचार करना है। यह अविश्वास प्रस्ताव देश में विपक्ष का असली चरित्र दिखाएगा। देश में पीएम और इस सरकार को लेकर कोई अविश्वास नहीं है। यह अविश्वास प्रस्ताव सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए लाया गया है

*5* जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां आतंकवाद खत्म हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर को आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त कराने के लिए लगातार काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आतंकवाद पर प्रहार करने के लिए पाकिस्ताान पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक किया

*6* अमित शाह बोले- नरेंद्र मोदी बिना छुट्टी रोज 17 घंटे काम करने वाले पहले PM, आजादी के बाद यह पहली बार

*7* गृह मंत्री शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले नौ साल में देश की अर्थव्यस्था को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंचाने का काम किया है। उन्होंन कहा, मुझे पूर्ण भरोसा है कि मोदी जी फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और देखते-देखते 2027 तक देश दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अर्थतंत्र बन जाएगा

*8* एक वोट से गिरी थी अटलजी की सरकार; कांग्रेस का चरित्र भ्रष्टाचार का, हम वैसे नहीं’, बोले अमित शाह

*9* एनसीपी नेता सुप्रिया सुले की तरफ से बीजेपी पर राज्यों की सरकार गिराने के आरोप पर अमित शाह ने पहलटवार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में अगर किसी ने सबसे पहले सरकार गिराने का काम किया है तो वह एनसीपी के चीफ शरद पवार ही हैं

*10* मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ एनडीए सांसदों की बैठक में बोले पीएम मोदी : विधानसभा चुनाव जिताना सांसदों की भी जिम्मेदारी

*11* पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की मांग को लेकर देशभर के केंद्रीय व राज्य सरकार के कर्मचारी हुंकार भरेंगे। दिल्ली के रामलीला मैदान में आज महारैली में शक्ति प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव डालेंगे

*12* मैंने राहुल गांधी को फ्लाइंग किस करते नहीं देखा, शिकायतकर्ताओं में शामिल सासंद हेमा मालिनी का बयान वायरल

*13* आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला के दिल्ली दौरे से कयास लगाए जा रहे हैं कि वो कांग्रेस से हाथ मिला सकती हैं.

*14* केरल विधानसभा में राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव पास, कहा- मलयालम के हिसाब से नाम केरलम होना चाहिए, केंद्र को सिफारिश भेजी

*15* गहलोत बोले- राजस्थान में जातिगत जनगणना होगी, OBC आरक्षण 27% होगा, मूल OBC को अलग से 6% कोटा मिलेगा

*16* IPO के बाद अब सिर्फ 3 दिनों में लिस्ट होंगे कंपनियों के शेयर, SEBI ने दिया बड़ा अपडेट

*17* टमाटर-प्याज ने बढ़ाई मुश्किल, अर्थशास्त्रियों का दावा- फिर RBI के दायरे से बाहर निकल सकती है महंगाई

*18* भारत का विजयरथ जारी; पाकिस्तान को 4-0 से हराया, कप्तान हरमनप्रीत ने किए दो गोल
*==============================*
*सोना – २८२= ५८,९६६**सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*10- अगस्त- गुरुवार*

👇
*==============================*

*1* संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे PM मोदी, बहुमत का आंकड़ा 272, सरकार के पक्ष में 333 सांसद

*2* नक्सलवाद को मोदी सरकार ने किया कम,विदेश की धरती पर बढ़ा भारत का मान,राहुल गांधी ने मणिपुर की घटना पर राजनीति कीः अमित शाह

*3* राहुल गांधी बोले- मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई, शाह ने कहा- वहां जो हुआ वह शर्मनाक, उस पर राजनीति करना और भी शर्मनाक

*4* अमित शाह ने कहा कि यूपीए का चरित्र अपनी सरकार बचाने के लिए भ्रष्टाचार करना है। यह अविश्वास प्रस्ताव देश में विपक्ष का असली चरित्र दिखाएगा। देश में पीएम और इस सरकार को लेकर कोई अविश्वास नहीं है। यह अविश्वास प्रस्ताव सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए लाया गया है

*5* जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद वहां आतंकवाद खत्म हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर को आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त कराने के लिए लगातार काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आतंकवाद पर प्रहार करने के लिए पाकिस्ताान पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक किया

*6* अमित शाह बोले- नरेंद्र मोदी बिना छुट्टी रोज 17 घंटे काम करने वाले पहले PM, आजादी के बाद यह पहली बार

*7* गृह मंत्री शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले नौ साल में देश की अर्थव्यस्था को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर पहुंचाने का काम किया है। उन्होंन कहा, मुझे पूर्ण भरोसा है कि मोदी जी फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और देखते-देखते 2027 तक देश दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अर्थतंत्र बन जाएगा

*8* एक वोट से गिरी थी अटलजी की सरकार; कांग्रेस का चरित्र भ्रष्टाचार का, हम वैसे नहीं’, बोले अमित शाह

*9* एनसीपी नेता सुप्रिया सुले की तरफ से बीजेपी पर राज्यों की सरकार गिराने के आरोप पर अमित शाह ने पहलटवार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में अगर किसी ने सबसे पहले सरकार गिराने का काम किया है तो वह एनसीपी के चीफ शरद पवार ही हैं

*10* मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ एनडीए सांसदों की बैठक में बोले पीएम मोदी : विधानसभा चुनाव जिताना सांसदों की भी जिम्मेदारी

*11* पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की मांग को लेकर देशभर के केंद्रीय व राज्य सरकार के कर्मचारी हुंकार भरेंगे। दिल्ली के रामलीला मैदान में आज महारैली में शक्ति प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव डालेंगे

*12* मैंने राहुल गांधी को फ्लाइंग किस करते नहीं देखा, शिकायतकर्ताओं में शामिल सासंद हेमा मालिनी का बयान वायरल

*13* आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला के दिल्ली दौरे से कयास लगाए जा रहे हैं कि वो कांग्रेस से हाथ मिला सकती हैं.

*14* केरल विधानसभा में राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव पास, कहा- मलयालम के हिसाब से नाम केरलम होना चाहिए, केंद्र को सिफारिश भेजी

*15* गहलोत बोले- राजस्थान में जातिगत जनगणना होगी, OBC आरक्षण 27% होगा, मूल OBC को अलग से 6% कोटा मिलेगा

*16* IPO के बाद अब सिर्फ 3 दिनों में लिस्ट होंगे कंपनियों के शेयर, SEBI ने दिया बड़ा अपडेट

*17* टमाटर-प्याज ने बढ़ाई मुश्किल, अर्थशास्त्रियों का दावा- फिर RBI के दायरे से बाहर निकल सकती है महंगाई

*18* भारत का विजयरथ जारी; पाकिस्तान को 4-0 से हराया, कप्तान हरमनप्रीत ने किए दो गोल
.

19.गहलोत बोले- राजस्थान में जातिगत जनगणना होगी:OBC आरक्षण 27% होगा, मूल OBC को अलग से 6% कोटा मिलेगा
20.’आ गया हूं चांद के ऑर्बिट में, फोटो भेजूं क्या? उन्हें जलाना है’…Chandrayaan-3 ने ट्वीट कर पूछा

21.अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खबर: पवित्र गुफा की तीर्थयात्रा हुई सस्पेंड

22.इटली के लैम्पेडुसा द्वीप में बड़ा हादसा, प्रवासी जहाज डूबने से 41 लोगों की मौत

23.राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा- मणिपुर में भारत माँ की हत्या हुई, ओम बिड़ला ने दी हिदायत

24.’संसद TV ने राहुल गांधी को सिर्फ चार मिनट दिखाया’, भड़की कांग्रेस बोली- कितना डरपोक है तानाशाह

25.No Confidence Motion: मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष पर भड़के अमित शाह- ‘राज्य में हो रही शांति, आग में घी डालने का काम न करें’

26.राजस्थान में राहुल गांधी ने मणिपुर को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी पर साधा निशाना

27.चंद्रबाबू नायडू पर हत्या के प्रयास और दंगा कराने का लगा आरोप, 20 अन्य पार्टी नेताओं समेत पूर्व सीएम पर FIR

28.अविश्वास प्रस्ताव का मकसद भ्रांति पैदा करना, आजादी के बाद देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंंत्री हैं मोदीः अमित शाह

29.कांग्रेस ने राजस्थान के लिए पीएसी का किया गठन, सीएम गहलोत समेत इन वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल

30.इमरान खान को जेल की सज़ा देकर जज परिवार समेत चला गया लंदन

31.संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे PM मोदी:बहुमत का आंकड़ा 272, सरकार के पक्ष में 333 सांसद

32.पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति अल्वी से नेशनल एसेंबली भंग करने की सिफारिश की

33.राहुल गांधी पर सांसदों को Flying Kiss देने का आरोप: शोभा करंदलाजे ने की स्पीकर से शिकायत

34.श्रीनगर: पुलिस को मिली बड़ी कमायाबी, जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार

35.बदल जाएगा ‘भगवान के देश’ केरल का नाम, सीएम पिनराई विजयन ने पेश किया प्रस्ताव, मलयालम भाषा के अनुसार केरलम रखने की सिफारिश

36.IND vs PAK Hockey: भारत ने पाकिस्तान पर 4-0 से रौंदा, कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दागे 2 गोल

37.वेस्टइंडीज में नहीं खेले जाएंगे बाकी दोनों टी20 मैच, सामने आया बड़ा अपडेट

38.तिलक वर्मा को मिलेगी वर्ल्ड कप टीम में जगह? भारत के पूर्व चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान

!

 

*==============================*
*सोना – २८२= ५८,९६६*
*चांदी – २६६ = ६९,९५०*
*चांदी – २६६ = ६९,९५०*

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button