पीएम के काशी आगमन पर 95 बटालियन BSF के जवानो ने गंगा किनारे किया बृहद पौधरोपण
स्टार न्यूज टेलिविज़न
वाराणसी: इस दौरान पर्यावरणविद अनिल सिंह ने पर्यावरण, जल व वन संरक्षण, स्वच्छता का दिलाया शपथ वन महोत्सव के उपलक्ष में गढ़वा घाट आश्रम में मलिकार बाबा के मार्गदर्शन में वन महोत्सव मनाया गया।जिसके दौरान गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड अम्बेसडर, सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के मिशन एक करोड़ पौध रोपण के तहत शुक्रवार को गढ़वा घाट आश्रम में श्री अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट के देख रेख में 95 बटालियन सीआरपीएफ एवं गढ़वा घाट छोटे मालिकार बाबा साधु संतों की टीम पूरी टीम के साथ वृहद पौध रोपण एवं स्वच्छता अभियान के तहत जन जागरुकता रैली निकाली गयी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव कुमार सिंह जिला वन अधिकारी वाराणसी,
विशिष्ट अतिथि उप कमांडेंट उमाकांत ओझा 95 बटालियन सीआरपीएफ एवं डाक्टर भगवान राय आर एस ओ थे मदन राम चौरसिया 95 बटालियन सीआरपीएफ, सृजन सामाजिक विकास न्यास के सदस्य, आश्रम के साधु-संतों ने अपना सक्रिय योगदान दिया ।
कार्यक्रम के अंतर्गत आश्रम में उपस्थित बटालियन के जवान वन विभाग के कर्मचारी एवं साधु संतों को स्वच्छता, जल संरक्षण एवं वन संरक्षण की शपथ समाजसेवी पर्यावरणविद अनिल कुमार सिंह ने दिलायी । गढ़वा घाट आश्रम गंगा जी के किनारे लगभग 351 पौधों का रोपण किया गया एवं उसे सुरक्षित रखने की भी जिम्मेदारी ली गई ।
कार्यक्रम में बटालियन के टीम के साथ प्रवीण सिंह तथा आश्रम के तमाम साधु संत वन विभाग की टीम सृजन समाजिक न्यास विकास के सदस्य आदि लोग उपस्थित रहे।
राकेश की रिपोर्ट