सहयोग अर्बन थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड का उद्घाटन
सुषमा रानी
नई दिल्ली, समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को स्वरोजगार और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सहयोग अर्बन थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड का उद्घाटन आज मिल्ली मॉडल स्कूल,अबुल फज़ल , नई दिल्ली के परिसर में किया गया। जिसमें कई हस्तियों ने अपने विचार व्यक्त किये।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने सहयोग के उद्घाटन के दौरान अपने भाषण में कहा कि जिस तरह से माइक्रोफाइनेंस और शिक्षा को लेकर दक्षिण भारत में काम हुआ है. इसी तरह हमारी सरकार के दौरान उत्तर भारत में भी माइक्रो फाइनेंस और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का यही पैटर्न अपनाने का प्रयास किया गया। लेकिन कुछ लापरवाही के कारण ऐसा नहीं हो सका. लेकिन अब सहयोग थ्रिफ्ट सोसाइटी के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेकर इस लंबे समय से चली आ रही इच्छा को पूरा होते देख मुझे खुशी हो रही है।
सहयोग अर्बन थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के अध्यक्ष ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि मैंने जामिया मिलिया इस्लामिया में शिक्षा प्राप्त की है और तीन दशकों से अधिक समय से इस क्षेत्र में रह रहा हूं, क्षेत्र के गरीब वर्गों के कल्याण के उद्देश्य के तहत इस थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसायटी की स्थापना का विचार मेरे मन में आया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरा ध्यान इस क्षेत्र के लोगों की दुर्दशा पर थी . इसलिए मेरी दिली इच्छा थी कि आम लोग जो अधिक गरीब हैं, उन्हें रोजगार से जोड़ा जाये. समस्या यह थी कि वे पैसा तो कमाते थे लेकिन बचत नहीं कर पाते थे और दूसरी जरूरतें उनके साथ खड़ी हो जाती थीं। इसलिए, मैंने कुछ समान विचारधारा वाले लोगों के सहयोग से एक किफायती समाज स्थापित करने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से लाभहीन समाज है. उधारकर्ताओं से कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा लेकिन परिचालन खर्चों के लिए एक मामूली राशि ली जाएगी। इससे छोटे व्यवसायों को फायदा होगा. जैसे ई-रिक्शा चालकों को फायदा होगा और कुछ समय बाद वह ई-रिक्शा का मालिक बन जाएगा।
इस दौरान सोसायटी के उपाध्यक्ष ने थ्रिफ्ट सोसायटी के दृष्टिकोण को समझाते हुए कहा कि ‘हर दिन हम निम्न आय वर्ग के लोगों के संघर्ष को देख रहे थे जो सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता जैसे छोटे व्यवसाय करते हैं। , किराना दुकान संचालक, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन आदि लोग हैं। हमारे आसपास वे अपनी घरेलू जरूरतों या अपनी व्यावसायिक जरूरतों के लिए वित्त तक पहुंचने के लिए संघर्ष करते हैं। बल्कि वे अपनी अल्प बचत को सुरक्षित रखने के लिए भी संघर्ष करते हैं। इसलिए हमने कानूनी ढांचे के भीतर एक संस्था बनाने का फैसला किया, जहां यह संस्था लोगों द्वारा स्वयं बनाई जाएगी और यह लोगों की समस्याओं को कम करने में मदद करेगी।”
उद्घाटन समारोह में सोलाहाट के सीईओ उसामा खान ने कहा कि हमारे संगठन सोलाहाट माइक्रोफाइनेंस सोसाइटी की वर्तमान में 111 शाखाएं हैं और सोलाहाट के साथ 300,000 सदस्य जुड़े हुए हैं. यह 13 राज्यों में सहकारी समितियों का एक विविध नेटवर्क है जिसके पास लाभार्थियों को आवश्यकता-आधारित वित्तीय सेवाएं प्रदान करने का समृद्ध अनुभव है। हम सहयोग को अपना अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार हैं और स्थापना में आने वाली सभी प्रकार की प्रशासनिक कठिनाइयों में भी हम अपना अनुभव उनसे साझा करने के लिए तैयार हैं।
इस दौरान प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौतम लाहिड़ी, ऑल इंडिया सोशलिस्ट पार्टी के उपाध्यक्ष सैयद तहसीन अहमद, मुस्लिम काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मुहम्मद अदीब, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. जफरुल इस्लाम समेत कई महत्वपूर्ण हस्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये और अपने अनुभव भी साझा किये।