सुषमा रानी
नई दिल्ली । रोहिणी जिले की विजय विहार पुलिस ने एक नवजात बच्चे की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। विजय विहार स्थित अस्पताल के शौचालय में नवजात शिशु के शव मिलने के मामले में पुलिस ने मां समेत पांच को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर के बिलासपुर की सीमा, मीना, विजय विहार के संदीप, दीपक शर्मा उर्फ दीपू उर्फ नानू व सूरज शर्मा के रूप में हुई है।
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ जी. एस. सिद्धू ने बताया कि बीते 21 जनवरी की रात को विजय विहार पुलिस को बुध विहार इलाके में स्थित रजनी गुप्ता अस्पताल के शौचालय के कमोड में से एक नवजात शिशु मृतावस्था में पड़ा मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शिकायतकर्ता डॉ. श्रुति ने बताया कि बीस जनवरी की रात साढ़े नौ बजे एक गर्भवती महिला चार जानकारों के साथ रजनी गुप्ता अस्पताल में आई।
उन्होंने बताया कि मरीज का नाम सीमा है। जब डॉ. श्रुति सीमा को देखने उसके कमरे में आईं तो सीमा कमरे में मौजूद नहीं थी। मरीज (सीमा) के साथ आई एक अन्य महिला ने बताया कि सीमा वॉशरूम गई है। कुछ देर बाद डॉक्टर ने मरीज के बारे में फिर पूछा लेकिन पता चला कि सीमा और उसके चार जानकार अस्पताल से चले गए हैं। उसी रात करीब साढ़े 12 बजे एक व्यक्ति अस्पताल के शौचालय में गया और कमोड में एक नवजात शिशु का शव देखा। जिसने अस्पताल प्रशासन को मामले की जानकारी दी थी।
एसएचओ अनुज अग्रवाल की देखरेख में पुलिस टीम को मामले की जांच सौंपी गई। संदिग्ध व्यक्ति को इलाके की एक मेडिकल दुकान के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया।मेडिकल दुकान के मालिक से पूछताछ की गई, जिसने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति ने उसकी दुकान से सौ रुपये में कुछ दवाएं ली थी। जिसकी पेमेंट पेटिएम से की गई थी। पुलिस ने उस पेटिएम के बारे में केमिस्ट से जानकारी ली। संदीप के बारे में पता चला। जो इलाके का ही रहने वाला था। लेकिन वह गांव चला गया था। जिसके बारे में पता करके उसको एक पुख्ता सूचना पर पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर सीमा और उसके तीन अन्य दोस्तों को भी पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि सीमा और संदीप लिव इन में रह रहे थे।
दोनों में शारिरिक संबंध बने और सीमा गर्भवती हो गई थी। जिसके बाद वो काफी ज्यादा परेशान थे। जब सीमा को अस्पताल लाया गया। अचानक से उसके दर्द हुआ और शौचालय के कमोड में उसका बच्चा बाहर गया। सभी घबरा गए थे। नवजात को कमोड में ही छोडक़र सभी वहां से फरार हो गए थे