जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)
सत्ताधारी पार्टी भाजपा हमेशा कांग्रेस की नीतियों का विरोध करती आई है फिर चाहे एलपीजी का मामला हो या फिर डॉलर का रुपए के मुकाबले बढ़ने का।ऐसा ही एक मामला और सामने आया और सामने आया है दरअसल 18 जून को भाजपा के ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर साझा की गई जिसके साथ लिखा गया (वर्ष 2014 के पहले और 2014 के बाद के भारत में बहुत बड़ा फर्क है!
वर्ष 2014 से पहले देश में महज 14.52 करोड़ गैस कनेक्शन थे, जोकि अब बढ़कर 31.46 करोड़ हो गए हैं।)
तस्वीर में बाएं तरफ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हैं जिसके ऊपर लूट काल लिखा हुआ है वहीं दूसरों और प्रधानमंत्री मोदी हैं जहां अमृत काल लिखा हुआ है।भाजपा के अनुसार कांग्रेस के राज में 14.52 करोड़ एलपीजी ग्राहक थे जबकि भाजपा राज में ये आंकड़ा बढ़ कर 31.46 करोड़ हो गया है।
ट्विटर अकाउंट पर इस तस्वीर के नीचे लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
एक ट्विटर यूजर नरेश मीना लिखते हैं विनाश काल।सिलेंडर 2014 में 410 रुपए और 2023 में 1100+ फर्क साफ है।
इस ट्वीट के वायरल होते ही तमाम विपक्षी दलों ने भाजपा को घेरा हो 9 साल पहले की बात याद दिलाई की जब स्मृति ईरानी सिलेंडर पर बैठ कर धरना देती थी लेकिन अब वे लापता हैं।