
रमज़ान-उल-मुबारक इन्तेज़ामिया कमेटी के पदाधिकारियों की घोषणा
वीना टंडन
नई दिल्ली ।दिल्ली की रमज़ान-उल-मुबारक इन्तेज़ामिया कमेटी के पदाधिकारियों की घोषणा हुई चीफ क़ाज़ी एवं रमज़ान-उल-मुबारक इन्तेज़ामिया कमेटी के संयोजक मुफ्ती मौहम्मद ताहिर हुसैन ने आज सर्वसहमति से कमेटी के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए हाजी मौहम्मद एहसान कुरैशी को चेयरमैन डॉ. अब्दुल रहीम को डिप्टी चेयरमैन शमीम अहमद खान को अध्यक्ष मौहम्मद दानिश मतीन, डॉ. फ़ाज़िल कुरैशी व मौहम्मद अकरम को उपाध्यक्ष हाजी मौहम्मद अनवार को महासचिव मौहम्मद अज़हरुद्दीन, सरफ़राज़ अहमद रंगरेज़ व मौहम्मद अमीरुद्दीन को सचिव के साथ साथ ज़हीर आलम को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है
इस अवसर पर मुफ्ती मौहम्मद इसहाक हक्की क़ासमी, मुफ्ती अब्दुलराफे क़ासमी, क़ारी नबी हसन रहमानी, मौलाना यासीन, मल्का गंज कबीर बस्ती क्षेत्र की मदीना मस्ज़िद के ईमाम मौहम्मद इमरान बर्फ खाना सब्ज़ी मण्डी स्थित मस्ज़िद फतेह के इमाम मसूद आलम आदि उलेमाओं का शाल पहनाकर स्वागत भी किया गया
कमेटी के अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने बताया कि 18 फरवरी 2026 से शुरू हो रहें पवित्र रमज़ान मुबारक के महीने में दिल्ली में विशेषकर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में जन सुविधाओं का विशेष प्रबन्ध कराने के लिए कमेटी प्रयासरत है
इस मौके पर शकील अहमद, मौहम्मद फारूक, अब्दुल क़ादिर, मौहम्मद क़ामिल, अब्दुल सत्तार अन्सारी व अताउर्रहमान अंसारी भी मौजूद थे
