
प्रिल्यूड परिसर में दिखाई दिया कला व रचनात्मकता का अनूठा संगम, कोलाज प्रतियोगिता में आगरा के छात्रों ने दिखाया अपना हुनर
स्टार न्यूज़ टेलीविजन उत्तर प्रदेश आगरा
छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध अप्सा के वार्षिक सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेलकूद फिएस्टा के अंतर्गत आज *प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में दिनांक 15 अक्टूबर 2025, बुधवार को कोलाज प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम *विद्यालय की शिक्षिका पायल गर्ग ने* प्रतियोगिता की श्रेणियों एवं नियमों की विस्तृत जानकारी दी। प्रतियोगिता में 26 विद्यालयों के लगभग 300 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता की थीम निम्नांकित रही-
कनिष्ठ वर्ग: सड़क सुरक्षा
पूर्व-वरिष्ठ वर्ग: युद्ध एवं शांति
वरिष्ठ वर्ग: विविधता में एकता
प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायकमंडल के रूप में उपस्थित *डॉ. नीलम कांत (विभागाध्यक्ष, चित्रकला विभाग-बी.डी. जैन कन्या महाविद्यालय), डॉ. त्रिलोक कुमार शर्मा (भूतपूर्व मुख्य चित्रकार-एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा) व डॉ. मीना कुमारी ( विभागाध्यक्ष आगरा कॉलेज, आगरा )* द्वारा किया गया।
निर्णायकों ने परिणाम इस प्रकार घोषित किए-
कनिष्ठ वर्ग
प्रथम स्थान – सेंट सी.एफ. एंड्रयूज स्कूल
द्वितीय स्थान – ऑल सेंट्स स्कूल, खंदारी
तृतीय स्थान माही इंटरनेशनल स्कूल
प्रथम सांत्वना पुरस्कार गायत्री पब्लिक स्कूल, यूनिट दो
द्वितीय सांत्वना पुरस्कार – सनफ्लाॅवर पब्लिक स्कूल
पूर्व-वरिष्ठ वर्ग
प्रथम स्थान – सिंबाॅयजिया स्कूल
द्वितीय स्थान – सेंट सी.एफ. एंड्रयूज स्कूल व कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल
तृतीय पुरस्कार – ऑल सेंट्स स्कूल
प्रथम सांत्वना पुरस्कार जी.सी. गोयल इंटरनेशनल स्कूल
द्वितीय सांत्वना पुरस्कार
एस.एस. कॉन्वेंट स्कूल, माही इंटरनेशनल स्कूल व सेंट एंड्रयूज स्कूल यूनिट चार
वरिष्ठ वर्ग
प्रथम स्थान सेंट सी.एफ. एंड्रयूज स्कूल
द्वितीय स्थान ऑल सेंट्स स्कूल, शमशाबाद
तृतीय स्थान दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल
प्रथम सांत्वना पुरस्कार सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल, कमला नगर
द्वितीय सांत्वना पुरस्कार कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल
विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने प्रतिभागियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि स्वयं पर भरोसा रखें एवं एक-दूसरे के कार्य की सराहना करना सीखें।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अरविंद श्रीवास्तव, डाॅ. रश्मि गांधी, अर्पणा सक्सेना, डाॅ. सुनीता शर्मा, मोनिका सिंह, नरेंद्र कुशवाह, गीता चतुर्वेदी व पूजा गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।