
शिवाराम बाबा की समाधि पर भव्य भंडारा प्रसाद वितरण हजारों गरीबों को चेकअप के बाद बांटी गयी मेडिसीन
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
बुलबुल पाण्डेय की रिपोर्ट
गाजीपुर बलिया:अघोर परिसर ट्रस्ट अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम पड़ाव वाराणसी के तत्वाधान में बलिया जिले के कारो गाॅव में मौजूद बाबा शिवाराम की समाधि पर भव्य भण्डारा, प्रसाद वितरण व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे हजारों रोगियों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान सर्वेश्वरी समूह को पीठाधीश्वर बाबा सम्भव राम भी मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार सर्वेश्वरी समूह की ओर से पूर्वांचल के तमाम इलाकों में प्राचीन काल से मौजूद रहे बाबा कीनाराम की तपोस्थली व अघोर पंथ से जुड़े संतो की समाधि स्थलों की सुरक्षा की देख-रेख व नव निर्माण का कार्य लगातार दो दशक से करा रही है और इसी क्रम में गाजीपुर के कोट मुहल्ले में स्थित बौड़हिया सिद्धपीठ के सुन्दरीकरण व निर्माण के लिये लाखो रूपये खर्च किये गये। जिसके बाद यह पीठ काफी गुजंायमान रहती है। इसी क्रम में अनदेखी का शिकार होकर पड़े हुए इस प्राचीन समाधि स्थल का निर्माण व सुन्दरीकरण भी सर्वेश्वरी समूह की ओर से कराया गया है और इलाकाई गरीबों की सेवा के इरादे से मेडिकल कैम्प व दवा वितरण का आयोजन किया गया है जिसका समूचा खर्च सर्वेश्वरी समूह भी उठाता है।
इस स्वास्थ्य शिविर मे हृदय रोग के डा0 रंजन नारायन, दंत रोग के डा0 अचीन्द्र, डा0 वैभव, डा0 करन चैहान, जनरल मेडिसिन फिजिशियन डा0 विवेक, डा0 के सिंह, आॅख रोग विशेषज्ञ डा0 बी0एन0 राय, डा0 संजय तिवारी, डा0 शशि, डा0 सुधांशु, डा0 आशुतोष, महिला व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा0 कमला मिश्रा, डा0 पदमा, डा0 उषा रानी, एक्चूपंचर के डा0 रतन , डा0 नीतिन , बाल रोग विशेषज्ञ डा0 हरिशंकर सिंह, डा0 निपेन्द्र, व होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक डा0 के0के0 सिंह व विश्वआत्मन सिंह मौजूद रहे। सारे चिकित्सक देश के बड़े चिकित्सा संस्थानों को संभालते है और उन्होंने सर्वेश्वरी समूह से निवेदन पर इस ग्रामीण इलाके के हजारों लोगों का इलाज किया व दवाये भी दी। इस कार्यक्रम में अश्वनी सिंह, सुरेश सिंह, पारस यादव, दुरबान सिंह, बाम्बे पाण्डेय, अनिल श्रीवास्तव, मनीष सिंह, राकेश श्रीवास्तव, अरविन्द सिंह, जनसत्ता दल के जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह, सनबीम गाजीपुर के एम0डी0 के0पी0 सिंह व भारत ट्रांसपोर्ट के संजय सिंह मौजूद थे।