
उत्तर प्रदेश आगरा के डॉ. आंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा को परखने के लिए हुई मॉकड्रिल
स्टार न्यूज टेलिविजन उत्तर प्रदेश
आगरा के डॉ. आंबेडकर चौक मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा को परखने के लिए हुई मॉकड्रिल
एंटी टेरेरिस्ट मॉक ड्रिल में 2 आतंकियों ने मेट्रो सिस्टम को उड़ाने की रची थी साजिश
यात्रियों का भेष धरकर टिकट लेकर मेट्रो स्टेशन परिसर में घुसे थे आतंकी
UPSSF पाली प्रभारी और जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए आतंकियों का किया पीछा
एक आतंकी टॉयलेट में तो दूसरा प्लेटफॉर्म के कमरे में जा छिपा था
मौके पर पहुंची QRT टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर दोनों आतंकियों को दबोचा
आतंकियों के बैग से ग्रेनेड, घातक हथियार, 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन और 40 राउंड हुए बरामद
आतंकियों के बैग से मिले ड्राई फ्रूट्स, पैकेट जूस और पानी की बोतलें
AS टीम ( एंटी सबोटाज )चेकिंग कर पूरे मेट्रो परिसर को किया सुरक्षित
पकड़े गए दोनों आतंकियों को अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया
मॉकड्रिल के सफल समापन के बाद मेट्रो संचालन सामान्य रूप से हुआ शुरू
मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा एजेंसियों की चुस्ती′ देखकर लोग रह गए दंग