
उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें
आगरा पुलिस द्वारा 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कर्तव्य पथ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया
स्टार न्यूज़ टेलीविजन उत्तर प्रदेश आगरा
आज सूरसदन सभागार में कमिश्नरेट आगरा पुलिस द्वारा 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ‘कर्तव्य पथ’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ पुलिस आयुक्त, आगरा एवं श्रीमती मोनी शांडिल्य (धर्मपत्नी पुलिस आयुक्त) द्वारा DIG Range Agra व अपर पुलिस आयुक्त, आगरा के साथ दीप प्रज्वलित कर, किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मियों में सेवाभाव, सुरक्षा एवं राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए वामा सारथी टीम व पुलिस मॉडर्न स्कूल, आगरा के छात्र-छात्राओं व अन्य कलाकारों द्वारा प्रेरक प्रस्तुतियां दी गईं।
पुलिस आयुक्त, द्वारा कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों, कलाकारों एवं सहयोगियों को उनके उत्साहवर्धन हेतु मोमेंटो एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर, सम्मानित किया गया।