
विधानसभा उपाध्यक्ष ने रिलीज किया ‘घंगतोळ’ का टीजर
मुख्य संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने शनिवार को आईटीओ स्थित प्यारे लाल भवन सभागार में जोधा फिल्म्स् के बैनर तले बनी पारिवारिक व शिक्षाप्रद उत्तराखंडी फिल्म घंगतोळ के टीजर व गीतों को रिलीज किया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंडी फिल्मों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने की अपील की। इस फिल्म के निर्माता संजय जोशी व सुधीर धर हैं। वहीं, इस फिल्म का कुशल निर्देशन किया है उत्तराखंड सिनेमा जगत की पहली महिला डायरेक्टर व बेहतरीन अभिनेत्री सुशीला रावत ने। संगीतकार हैं उत्तराखंडी लोक व फोक के मर्मग्य संगीतकार राजेन्द्र चौहान, डी ओ पी हैं ध्रुव त्यागी, साउंड रिकॉर्डिंस्ट हैं जितेंद्र पाठक व पुष्कर पंत एडीटर हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं जितेन बिष्ट, पदमेंद्र रावत, कुलदीप असवाल , सुशील पुरोहित, विकास खत्री, खुशहाल सिंह बिष्ट, पीताम्बर चौहान, अजय बिष्ट, डॉ. दिनेश शर्मा, राकेश धस्माना, डॉ. सतीश कालेश्वरी, गणेश रौतेला, राजेश नौगाईं, अखिलेश भट्ट, हरेंद्र रावत, उमेश बन्दूनी, रमेश परदेसी आदि। इस फिल्म के गीत राजा बिष्ट, सुशीला रावत, डॉ. सतीश कालेश्वरी व शिवानंद नौटियाल और इन गीतों को मधुर स्वर प्रदान किया है, गढ़ रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी, स्वर कोकिला कल्पना चौहान, रोहित चौहान, अनुराधा निराला, प्रतिक्षा बमराड़ा जी व विवेक नौटियाल ने लिखे हैं। महिला कलाकारों में सुशीला रावत सृष्टि रावत, प्रज्ञा रावत, किरन लखेड़ा, भावना नेगी, सुमन काला, संगीता बिष्ट, अंजू भंडारी, नीलम रावत, ममता कर्नाटक, अनीता सेंडवाल, नीलम माधवाल,बबली अधिकारी , वैभवी, मुस्कान भण्डारी आदि प्रमुख हैं।। बाल कलाकारों में एकाग्र कालेश्वरी, दक्ष भंडारी व यश जगवाण प्रमुख हैं। इस फिल्म का एक आकर्षण यह भी है कि दिल्ली देवकी रावत व उनकी टीम की 20 महिला कलाकारों ने एक खूबसूरत थड्या नृत्य किया है जिससे फिल्म में और भी निखार आ गया है। यह बहुत बड़ी कास्ट से सुसज्जित फिल्म है, जिसमें 6 महीने के बच्चे से लेकर 80 साल तक के लगभग 100 कलाकारों ने अभिनय किया है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के उत्तरकाशी , भटवाड़ी से ऊपर रैथल गांव के आसपास की हसीन वादियों में की गई है, यहां की सुंदरता ने फिल्म में चार चांद लगा दिए हैं। समारोह में मुख्य अतिथि मोहन सिंह बिष्ट के साथ दिल्ली की कई प्रमुख संस्थाओं के प्रतिनिधि, शुभचिंतक, फिल्म के कलाकार व उनके परिवार भी उपस्थित रहे। सभी मुख्य अतिथियों ने व शुभचिंतकों ने फिल्म के प्रोमो व गीतों की सराहना की तथा फिल्म की सफलता की कामना की ।। फिल्म के निर्माता संजय जोशी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया तथा आग्रह किया कि आप सभी के सहयोग से आशा है कि अधिक से अधिक दर्शकों द्वारा दिल्ली-एनसीआर के सभी ग्यारह सिनेमाघरों में इस फिल्म को भरपूर प्यार मिलेगा।
