
बडबोले अधिवक्ता की साजिश मे सहयोग कर बुरा फंसा मरहूम बाहुबली रहे मोख्तार का छोटा बेटा उमर? राजधानी मे गिरफ्तार
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
बुलबुल पाण्डेय
गाजीपुर। शहर में स्थित करीब दस करोड़ की संपत्ति जो जिलाधिकारी द्वारा यूपी गैंगेस्टर अधिनियम के अंतर्गत माफिया मुख्तार अंसारी की जब्त की गयी थी उस संपत्ति को रिलीज कराने के लिए उमर अंसारी ने 50 हजार इनामिया अपनी मां अफशा अंसारी का फर्जी हस्ताक्षर कोर्ट में फाइल पेश किया था।
जांच के उपरांत उमर अंसारी और उनके वकील लियाकत अंसारी पर मुकदमा दर्ज कराया गया। उसी मुकदमे में गाजीपुर पुलिस ने रविवार लखनऊ से उमर अंसारी को गिरफ्तार किया। आज सोमवार को पुलिस लाइन गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने मुल्जिम उमर अंसारी को पत्रकारों के सामने पेश किया और बताया कि शहर के मध्य में माफिया मुख्तार अंसारी की करीब दस करोड़ की संपत्ति थी।
जिसे यूपी गैंगस्टेर अधिनियम के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर जब्त किया गया था। उस संपत्ति को अवमुक्त कराने के लिए माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने अपने वकील के साथ मिलकर साजिश करके एक फर्जी दस्तावेज तैयार कराया जिसमे 50 हजार इनामिया अशफा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर किये गये थे उसे कोर्ट में दाखिल किया गया था।
मामला संज्ञान में आने पर मुहम्मदाबाद पुलिस ने अपराध संख्या 245/20-25 अंतर्गत धारा 319(2), 318(4), 338,336(3), 340(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उमर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।