उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

व्यापारी स्व मुल्कराज सिंह गांधी जी की पुण्य तिथि मनाई गुरु नानक रसोई पर

उत्तर प्रदेश टूंडला क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले नगर के जानेमाने कपड़ा व्यापारी श्री रामलाल गांधी ने अपने पिता स्व श्री मुल्कराज गांधी की पुण्य तिथि जनहित में चल रही गुरु नानक रसोई पर मनाई कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर नगर के प्रतिष्ठित डॉ अनिल वार्ष्णेय रहे , संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी और अतिथि डॉ अनिल वार्ष्णेय ने स्व श्री मुल्कराज गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर

श्रद्धांजलि के पुष्प अर्पित किए , गांधी परिवार की ओर से अरहर दाल और चावल की सेवा कराई , श्री अनिल वार्ष्णेय ने कहा संस्था द्वारा एक लंबे अरसे कोविड के समय से नगर में गरीबों की सेवा में बहुत कम रेत मात्र पांच रुपए में भोजन की सेवा दे कर समाज में सराहनीय कार्य किया जा रहा है , जो व्यक्ति जन्मदिन आदि में हजारों रुपए रेस्टोरेंट में नशे बाजी में उड़ा देते हैं उनका किसी गरीब को कोई लाभ नहीं मिलता गांधी परिवार जैसी सोच हर मनुष्य में होनी चाहिए जिन्होंने गुरु नानक रसोई पर अपने दादा जी की पुण्य तिथि मना कर समाज के लिए एक अच्छा संदेश दिया गरीबों के लिए सस्ते दामों में भोजन दे रही गुरु नानक रसोई पर कार्यक्रम करा कर

उपस्थित डॉ अनिल वार्ष्णेय बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , राजू गांधी, टीटू गांधी , दीपक सलूजा ,माता राज गांधी , रेनू दुरगन, बिजेंद्र कौर, सरदार सरनजीत सिंह, अमरजीत सिंह गोरे , जंग बहादुर अरोरा, ठा भजन सिंह , गोल्डी बेदी बबली हेमा अरोरा, अंशु सिंह ,नेकराम आदि

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button