
डालिम्स सनबीम स्कूल दिलदारनगर के छात्रों और शिक्षकों ने सेना के सम्मान मे निकाला मार्च
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश की रिपोर्ट
गाजीपुर: दिलदारनगर बाजार क्षेत्र में डालिम्स सनबीम स्कूल, राकासहां, दिलदारनगर के छात्रों और शिक्षकों द्वारा सामूहिक मार्च निकाला गया।
यह पहलगाम हमले को अंजाम देने वालो को मिट्टी मे मिलाने वाली सेना के सम्मान मे आयोजित किया गया।यह बड़ी नहर से शुरू होकर हुसैनबाद होते हुए सरैला चट्टी तक गया। छात्रों द्वारा लगाए गए नारे जैसे हमें न्याय चाहिए, हमें शांति के पक्षधर है भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद से इलाका गूज उठा।
टीम का नेतृत्व स्कूल के प्रिंसिपल संजीव तिवारी और वाइस प्रिंसिपल मारिया लिसा शाजी कर रहे थे, जिसके बाद शिक्षक और छात्र थे। इस विरोध प्रदर्शन के पक्ष में छात्रों के साथ कुछ स्थानीय लोग भी शामिल हुए।
डालिम्स सनबीम स्कूल मे सर्वप्रथम पहलगाम हमले में शहीद हुए पर्यटको को श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर, चेयरमैन साकिब खान और डायरेक्टर औरंगजेब खान ने छात्रों और शिक्षकों के राष्ट्र के प्रति समर्पित कार्यों की प्रशंसा की।