ताज़ा तरीन खबरेंउत्तर प्रदेश

पुलिस की रडार पर आया 25 हजारी बदमाश और फिर चलाना पडा आपरेशन लगडा

स्टार न्यूज़ टेलीविजन

बुलबुल पाण्डेय की रिपोर्ट

मुठभेड़ में घायलावस्था में शातिर इनामियां बदमाश गिरफ्तार

गाजीपुर‌ जिले के थाना बरेसर एवं थाना करीमुद्दीनपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बुधवार की देर रात, पच्चीस हजार रुपए के इनामियां शातिर अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसका कब्जे से अपाचे मोटरसाइकिल वह अवैध कट्टा और खोखा कारतूस बरामद कर लिया।

बताया गया कि मध्यरात्रि में थानाध्यक्ष बरेसर संतोष कुमार पाठक मय हमराह आरक्षीगण संतोष मौर्या, शैलेन्द्र प्रताप के साथ चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में अलावलपुर में मौजूद थे। उसी दरम्यान जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि प्रभारी निरीक्षक थाना करीमुद्दीनपुर द्वारा एक बदमाश का पीछा किया जा रहा है जो कामुपुर अंडरपास से होते हुए बाराचवर के रास्ते जहूराबाद की तरफ जा रहा है।

इस सूचना पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक मय हमराह सतर्क हो कर अलावलपुर से जहूराबाद की तरफ निकले। जब वे सिपाह पुलिया के पास पहुंचे तो देखा कि सामने से एक तेज रफ्तार आ रही मोटरसाइकिल के सवार ने पुलिस देखकर माटा की तरफ वाहन को मोड़ा और अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से गिर गया। अपने को घिरता देखकर उस व्यक्ति ने मोटरसाइकिल की आड़ लेकर पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने फायर किया। पुलिस की चलाई गयी गोली बदमाश के बांये पैर में लगी और पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया।

घायलावस्था में पकड़े गये व्यक्ति की पहचान महावीर यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव निवासी ग्राम गन्धपा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर के रूप में की गयी। पुलिस ने अभियुक्त के पास से देशी तमंचा 0.315 बोर मय खोखा कारतूस.315 बोर बरामद हुआ। पुलिस ने उसे इलाज है अस्पताल में भर्ती कराया । वह पच्चीस हजार रुपए का इनामियां वांछित अपराधी रहा जिस पर गैगेस्टर एक्ट सहित पांच अपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र कुमार बरवार मय हमराह थाना करीमुद्दीनपुर, थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक मय हमराह थाना बरेसर जनपद गाजीपुर, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पाण्डेय थाना बरेसर गाजीपुर, उपनिरीक्षक बालमुकुन्द दूबे थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर रहे।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact reportstarnews@gmail.com or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button