
IGRS पोर्टल की धज्जियां उड़ा रहे जल निगम के इंजीनियर
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
बुलबुल पाण्डेय की रिपोर्ट
गाजीपुर। मनिहारी विकासखंड अंतर्गत मसूदपुर ग्राम सभा में जल निगम के द्वारा पाइप लाइन का काम किया जा रहा है। एक महीने से सड़क की खुदाई कर आधा काम करके छोड़ दिया गया। जिससे आवागमन बाधित हो रहा है।
जिसकी शिकायत स्थानीय गांव निवासी फरहान अहमद ने 14 फरवरी 2025 को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया ताकि कार्य सही तरीके से और जल्द पूरा किया जा सके। संबंधित विभाग ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया और ऑफिस में बैठ कर रिपोर्ट लगा दिया। मालूम हो कि गाजीपुर जल निगम विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात सुनील कुमार के द्वारा अन्य जगह को दिखा कर ऑफिस में बैठे बैठे ही IGRS का गलत निस्तारण कर रिपोर्ट लगा दिया गया। न शिकायत कर्ता से संपर्क किया गया न मौके पर कोई गया और मजे की बात तो यह है कि इंजीनियर साहब अपने ही विभाग जल जीवन मिशन के दो लोगों को मोहरा बना कर गवाही करा दिए। ग्रामीण ऊबड़ खाबड़ रास्ते पर चलने को बेबस हैं।
मालूम हो कि जिस जगह के लिए शिकायत किया गया था इंजीनियर साहब ने किसी अन्य जगह को दिखा कर IGRS का झूठी आख्या लगा दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश है कि पानी की लाइन बिछाने के लिए तोड़ी गई सड़कों को जल्द बनाया जाए। लेकिन विभाग अपने में ही मस्त हैं।
पानी लिकेज की शिकायत थी 60 साल पुरानी योजना है गवाहों पर चुप्पी साध लिए और कहा काम चालू है- सुनील कुमार (जूनियर इंजीनियर) जल निगम गाजीपुर