आगरा आज से होगा खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आगाज खादी प्रदर्शनी में लगेगी 75 स्टॉल्स
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा
आज से होगा खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आगाज
खादी प्रदर्शनी में आगरा से कश्मीर तक की लगेगी 75 स्टॉल्स
खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने जारी किया 15 दिवसीय प्रदर्शनी का पोस्टर
आज केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल करेंगे उद्द्घाटन
हर दिन होंगे सांस्कृतिक व सामाजिक सरोकार के आयोजन
आगरा। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मंडल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से 15 दिवसीय प्रदर्शनी का पोस्टर जारी किया। परिक्षेत्रीय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी नीतू यादव ने बताया कि राष्ट्र के लिए खादी, गांधीजी की प्यारी खादी, आओ अपनाएं खादी सरीखे उद्देश्यों को लेकर आयोजित ये विक्रय प्रदर्शनी 1 से 15 दिसम्बर तक सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक सेंट जॉन्स चौराहा स्थित वैश्य बोडिंग हाउस में आयोजित की जायेगी। इसमें वित्तपोषित इकाइयों द्वारा खादी से निर्मित वस्तुओं के उत्त्पाद एक ही स्थान पर उपलब्ध रहेंगे। प्रदर्शनी में लगी स्टॉल्स पर उत्पादों पर विशेष छूट भी शहवासियों को मिलेगी।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि खादी मेले का उद्घाटन प्रातः 11 बजे केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल फीता काट कर करेंगे। प्रदर्शनी में बिजनौर, कानपुर, आगरा, हाथरस, मथुरा, बागपत, मेरठ और कश्मीर सहित लगभग 75 स्टॉल लगेगी। खादी को प्रोत्साहित करने के लिए इस बार प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण खादी फैशन शो होगा। सर्वी ईवेंट के प्रबंधक अंजुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि विशाल प्रदर्शनी में हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला भी चलेगा। इनमें सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए भारतीय लोक-शास्त्रीय संस्कृति और विविध कलाओं को मंच पर प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी ।
ये होंगे कार्यक्रम
1 दिसम्बर को उद्द्घाटन
2 को फूलो की होली
3 को ब्रज भाषा काव्य धारा
4 को एक शाम देश के नाम
5 को म्यूजिकल नाईट
6 को लोक नृत्य उत्सव
7 को जादूगर शो
8 को संकल्प
9 को कवि सम्मलेन
10 को सांस्कृतिक संध्या
11 को नारी शक्ति सम्मान
12 को खादी फैशन शो
13 को खाटू श्याम भजन संध्या
14 को शास्त्रीय नृत्य
15 को शिल्पी सम्मान समारोह
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट