लारेंस विश्नोई गैग को ललकार रहा बिहार का बाहुबली सासद कहा उर्दू मे आते है धमकी के मैसेज
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
बुलबुल पाण्डेय की रिपोर्ट
गाजीपुर एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश होने पहुंचे पप्पू यादव ने लारेंस विश्नोई से मिली धमकी पर बयान देते हुए कहा कि मुझे लगातार धमकियां मिल रही है।सांसद पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें गाजीपुर आते समय आज भी फोन पर धमकी मिली है। पप्पू यादव ने कहा कि मुझे फोन कर लगातार धमकियां मिल रही है।
उन्होंने मीडिया के सामने अपना फोन दिखाते हुए कहा कि मुझे उर्दू में मैसेज कर धमकियां दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुझे पाकिस्तान,मलेशिया से धमकी मिल रही है। पप्पू यादव ने कहा कि उनकी 24 घण्टे रेकी की जा रही है।सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मैं डरने वाला नही हूँ, मैं सच बोलता रहूंगा। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मैं राजनीति में जाति,धर्म नहीं करता हूँ। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने दावा किया कि झारखण्ड,महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है।सांसद पप्पू यादव गाजीपुर एमपी/एमएलए कोर्ट में आज पेश हुए। कोर्ट ने पप्पू यादव के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में लगातार कोर्ट में हाजिर न होने पर एनबीडब्लू जारी किया था।
गाजीपुर में वर्ष 1993 में पप्पू यादव पर चुनाव अचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था।जो एमपी/एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है।फिलहाल कोर्ट में पेश होने के बाद कोर्ट ने पप्पू यादव को 50 हजार के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।मामले में कोर्ट ने 4 दिसम्बर को अगली तारीख दी है।