Newsताज़ा तरीन खबरें
फतेहपुर के कई गांवों में गर्मी से राहत,झमाझम हो रही बारिश।
जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)
खागा।मानसून तो काफी पहले आ चुका था लेकिन कुछ जिलों में बारिश का बिल्कुल नामोनिशान नहीं दिख रहा था।कहीं तो पानी इतना है की बाढ़ आ गई और कहीं पानी इतना भी नही बरसा की लोग गर्मी से राहत पा सकें।हफ्तों से जिला फतेहपुर के लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे गर्मी के कारण बेहाल थे साथ ही अभी धान लगाने का समय चल रहा है तो पर्याप्त पानी भी नहीं था एसे में कुदरत को तरफ से लोगों को राहत भरी सांस मिली है दरअसल 2 अगस्त को लगभग 5 घंटे के मूसलाधार बारिश ने तमाम खेतों को पर्याप्त पानी दिया और साथ ही लोगों को गर्मी से राहत भी।मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश लगभग 2 दिन और चलेगी उम्मीद है इससे फसल काफी अच्छी होगी और किसानों को पैसे देकर पानी नहीं लेना पड़ेगा।