
उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें
आगरा पुलिस ने किया खुलासा तीन शातिर पुलिस ने दबोचे, मेरठ के रहने वाले हैं तीनों आरोपी
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा
आगरा टप्पेबाजी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा
तीन शातिर पुलिस ने दबोचे, मेरठ के रहने वाले हैं तीनों आरोपी
पहले से ही इन पर दर्ज हैं कई मुकदमे
अन्य राज्यों के में भी जुड़े हो सकते है शातिरों के तार
बसों में यात्रा करने वाले लोगों को बनाते थे निशाना
सितम्बर माह में कासगंज जा रहे पीड़ित के साथ आईएसबीटी आगरा में हुई थी टप्पेबाजी
आभूषण और जरूरी सामान से भरा बैग शातिरों ने किया था पार
पुलिस ने ज्वैलरी, 55 हजार की नकदी सहित अन्य समान किया बरामद
आगरा की थाना हरिपर्वत पुलिस ने किया खुलासा
एसीपी हरी पर्वत आदित्य कुमार
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट







