ताज़ा तरीन खबरेंसंपादकीय

दिन भर की बडी खबरे व सुर्खिया जो आपसे मिस हो गयी देखे स्टार न्यूज़ टेलीविजन पर

राकेश की रिपोर्ट

लखनऊ – उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, आज से नामांकन की प्रक्रिया होगी शुरू, बीजेपी ने अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की, उपचुनाव के लिए अधिसूचना आज जारी होगी , जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया होगी शुरू , कांग्रेस को अभी भी अपनी भागीदारी का इंतज़ार , 25 अक्टूबर तक पर्चे दाखिल किए जा सकेंगे , 13 नवंबर को मतदान, 23 नवंबर को मतगणना

➡️लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मुंबई रवाना, 2 दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर अखिलेश यादव रवाना

➡️लखनऊ – BJP सदस्यता अभियान में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक टॉप पर, यूपी में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने हासिल किया पहला स्थान, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और सांसद भोला सिंह को भी पहला स्थान, केशव प्रसाद मौर्य और डॉक्टर महेंद्र सिंह का भी सूची में नाम, BJP में सबसे ज्यादा सदस्य बनाने वाले नेताओं की सूची जारी, राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने भी पहला स्थान हासिल किया, MLA पंकज सिंह, नितिन अग्रवाल, अजय कुमार सिंह को स्थान

➡️सीतापुर – पुलिस की छापेमारी में विस्फोटक सामग्री बरामद, छापेमारी में लाखों की विस्फोटक सामग्री हुई बरामद, पुलिस ने मौके से 2 आरोपियों को भी किया गिरफ्तार , बिना रजिस्ट्रेशन के गोदाम में विस्फोटक सामग्री बरामद, सीतापुर के मिश्रिख थाना क्षेत्र का पूरा मामला

➡️लखनऊ – यूपी विधानसभा उपचुनाव मामला, सपा ने कांग्रेस को 2 सीटें देने का मन बनाया, गाजियाबाद और खैर सीट कांग्रेस को दी गई, बाकी 7 सीटों पर समाजवादी पार्टी खुद लड़ रही, गाजियाबाद शहर, अलीगढ़ की खैर सीट कांग्रेस को, इस तरह इंडिया एलायंस यूपी में मिलकर चुनाव लड़ेगा, समाजवादी पार्टी 7, कांग्रेस 2 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

➡️बहराइच – बहराइच हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की हत्या मामला, आरोपी मोहम्मद अफजल उर्फ कल्लू भी गिरफ्तार, छठा नामजद आरोपी कल्लू भी गिरफ्तार किया गया, बहराइच में हरदी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया

➡️बहराइच – बहराइच हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की हत्या मामला, आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जारी किया गया अलर्ट, आज जुमे की नमाज को लेकर बढ़ाई गई सतर्कता, सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी

➡️रायबरेली – जिले में लगभग 15 हजार दिव्यांगों की रुकी पेंशन, केवाईसी और एनपीसीआई बना पेंशन में रोड़ा, 3451 पेंशन धारकों ने नहीं करवाई केवाईसी, 11052 दिव्यांगों ने पोर्टल पर नहीं करवाया सत्यापन, राष्ट्रीय पेंशन समेकित पोर्टल पर नहीं करवाया सत्यापन, 15316 लाभार्थियों में 14504 लाभार्थियों को नहीं मिल रही पेंशन, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही

➡️ललितपुर – फर्जी हस्ताक्षर से CHC में दो करोड़ का भुगतान, एमओ ने चिकित्सा अधीक्षक, बीपीएम पर लगाए आरोप, अधीक्षक और BPM पर शारीरिक, मानसिक उत्पीड़न आरोप, स्टाप नर्स ने अधीक्षक, BPM पर उत्पीड़न का लगाया आरोप, शिक़ायत पर बीपीएम अतुल दुबे का हुआ था ट्रंसफ़र, डीएम, सीएमओ के आदेश को नहीं मनाते अधीक्षक, BPM, स्थानांतरण के बाद भी भ्रष्ट बीपीएम को नहीं किया गया रिलीफ, एमओ के कूटरचित हस्ताक्षर 2022-23 में हुआ था 2 करोड़ का भुगतान, अस्पताल व मरीजों की सुविधा के लिए आए पैसों में बंदबाट, जखोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला

➡️बागपत – अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री में छापेमारी, छापेमारी कर पुलिस ने दो कुंटल पकड़े अवैध पटाखे, फैक्ट्री संचालक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी पुलिस , बड़ौत पुलिस ने सराय रोड स्थित फैक्ट्री में की थी छापेमारी

➡️मुरादाबाद – ईरानी दुल्हन फ़ायजा को कट्टरपंथियों ने दी धमकी, फ़ायजा को कट्टरपंथियों ने दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित फ़ायजा ने की एसएसपी से मामले की शिकायत, यूट्यूबर दिवाकर से शादी करके भारत आई थी फ़ायजा, दिवाकर से शादी करके भारत आई थी ईरान की फ़ायजा, मुरादाबाद के सिविल लाइन क्षेत्र में रहती है फ़ायजा

➡️ग्रेटर नोएडा – नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चली कैलिब्रेशन प्रक्रिया, 4 दिन तक चली कैलिब्रेशन प्रक्रिया को मिली हरी झंडी , नागर विमानन महानिदेशालय ने दी मंजूरी, एयरपोर्ट पर लगाए गए उपकरण,रनवे मानकों के अनुरूप , 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक रनवे ट्रायल को मिली मंजूरी, अलग-अलग एयरलाइंस के खाली विमान रनवे पर उतारे जाएंगे, 30 नवंबर को 3 तरीके के एयरक्राफ्ट,विमान उतारकर टेस्टिंग होगी, विमानों में क्रू मेंबर और यात्रियों को लेकर भी लैंडिंग कराई जाएगी

➡️दिल्ली – उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री JPS राठौर का बयान, सपा के लोग माफिया के साथ खड़े दिखाई देते हैं- राठौर, पीड़ितों के लिए सहानुभूति का एक शब्द नहीं निकला- राठौर, माफिया, अपराधियों के पक्ष में सपा खड़ी रहती है- राठौर, इन्हें बहराइच में पीड़ित परिवार से मिलना चाहिए- राठौर

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button