यशोभूमि द्वारका में 19 से 21जुलाई तक “वाइब्रेंट इंडिया” होगा आयोजित
मनोज टंडन
नई दिल्ली, लोकसत्य। भारत का सबसे बड़ा एकीकृत हाउस वेयर और होम एप्लायंसेज व्यापार मेला “वाइब्रेंट इंडिया ” के 10 वें संस्करण का आयोजन दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि में 19 जुलाई से 21 जुलाई तक होगा।
कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में वाइब्रेंट इंडिया के एमडी नरेंद्र दिवाकर, मैक्सफ्रेश के प्रबंध निदेशक भावेश जैन, जगदंबा कटलरी के प्रबंध निदेशक पवन कंसल, यूनाइटेड मेटालिक प्रा.लि.के आरिफ और स्टेनलेस बाजार के जितेंद्र अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि
वाइब्रेंट इंडिया इवेंट साॅल्यूशन द्वारा आयोजित यह एक अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन है। जिसमें हाउस वेयर, किचन वेयर, टेबल वेयर, होटल वेयर, ग्लास वेयर, प्लास्टिक वेयर,थर्मो वेयर,, बर्तन, रसोई के उपकरण,क्राॅकरी, घरेलू उपकरण, और स्टेनलेस स्टील उद्योग शामिल हैं।
मिस्टर कुक इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी के मुख्य प्रायोजक है।
नरेंद्र दिवाकर ने कहा कि भारत हाउस वेयर, किचन वेयर और होम एप्लायंसेज के लिए सबसे तेजी से उभरता हुआ बाजार और चीन के बाद दूनिया की दूसरी सबसे बड़ी बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। नरेंद्र दिवाकर ने कहा कि इस शो के दौरान पैन इंडिया से 30000 आगंतुकों को समायोजित करने के लिए फोकस्ड प्रर्दशनी हैं।