दिल्ली कांग्रेस कल, 15 जून को दिल्ली के सभी 280 ब्लॉकों में जल संकट के खिलाफ “मटका फोड़“ विरोध प्रदर्शन करेगी-देवेन्द्र यादव
सुषमा रानी
नई दिल्ली, 14 जून- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिल्ली जल बोर्ड के जल रिसाव और चोरी में हुए 17575 करोड़ के घोटाले को लेकर मांग की है कि इसकी जांच करके जल्द दोषियों की पहचान हो और उन्हें सजा मिलनी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड में हुए 17575 करोड़ रुपये के घोटाले पर खुला चैलेंज किया कि इस मुद्दे पर कोई भी आकर उनसे डिबेट कर सकता है। उन्होंने मांग की कहा कि दिल्ली सरकार जल संकट पर विधानसभा का एकदिवसीय विशेष सत्र बुलाकर दिल्ली की जनता को राहत देने के लिए चर्चा करें।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली सरकार की जल मंत्री पानी की बर्बादी और चोरी को स्वीकार करते दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कह कर पल्ला झाड़ रही है, क्योंकि पिछले 10 वर्षों में दिल्ली सरकार ने जल संकट से निपटने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को 58 प्रतिशत पानी की लीकेज पर नियंत्रण की योजना बनाकर दिल्ली की जनता को पर्याप्त पानी देने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकतर इलाकों में पानी की किल्लत के कारण महिलाएं, बच्चे और वृद्ध टैंकरों से पानी के लिए लाईन में खड़े होने के बावजूद उन्हें पानी नही मिल रहा है जिसके कारण लोगों को प्रतिदिन 100 रुपये से अधिक पानी पर खर्च करने पड़ रहे है।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस कल 15 जून को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक दिल्ली भर के सभी 280 ब्लाकों में भारी जल संकट के चलते मटका फोड़ प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष, पार्षद, पूर्व पार्षद, विधानसभा और निगम प्रत्याशी, जिला, ब्लाक, अग्रिम संगठन, सेल व विभागों के सभी पदाधिकारी सहित बूथ स्तर के कार्यकर्ता और क्षेत्रीय निवासी भी हिस्सा लेंगे।
देवेन्द्र यादव ने जल संकट पर जनता की आवाज उठाने के लिए दिल्ली कांग्रेस द्वारा शुरु किए गए अभियान के बाद आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनो दिल्ली की जनता को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की बजाय नूरा कुश्ती कर रहे है तथा एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की जल मंत्री टैंकर माफिया, जल माफिया पर शिकंजा कसने की बजाय दिल्ली की जनता पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही कर रही है। उन्होंने कहा कि यह भी चिंताजनक है कि दिल्ली वालों को जो पानी मिल रहा है, वो भी घरों में गंदा पानी आ रहा है।