Delhiताज़ा तरीन खबरें

सुबह की शुरुआत देश व राज्यों की सुर्खियों के साथ

✍🏻 दिल्ली में शनिवार को 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। इसके चलते अगले तीन दिन दिल्ली में हल्की ठंड बनी रहेगी, लेकिन इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

✍🏻वायनाड से राहुल गांधी, राजनांदगांव से भूपेश बघेल… कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
✍🏻 राज्य में भाजपा अकेले चुनाव लड़ेगी- ओडिशा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल
✍🏻पंजाब विजिलेंस की फर्जी लेडी अफसर गिरफ्तार:* झूठे केस की धमकी दे 25 लाख लिए; नकली CBI अधिकारी बन हरियाणा में कर चुकी रेड
✍🏻 पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर सकती है सरकार, कल केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
✍🏻हिमाचल के 11 बागी विधायक उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे.
✍🏻दिल्ली, कांग्रेस के कुछ नेताओं ने उत्तरी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में सड़क पर नमाज अदा कर रहे कुछ लोगों को एक पुलिसकर्मी द्वारा कथित तौर पर लात मारने की घटना को लेकर शुक्रवार को पुलिस पर निशाना साधा और जिम्मेदार पुलिसकर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।
✍🏻होली के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे द्वारा विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। इस कड़ी में छह विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा की गई है। जल्द ही अन्य के परिचालन को लेकर भी अनुमति दी जा सकती है।
✍🏻हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुपरटेक के अध्यक्ष राम किशोर अरोड़ा द्वारा दायर वैधानिक जमानत याचिका को खारिज कर दिया। पांच मार्च को सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति मनोज कुमार ओहरी ने कहा कि याचिका में कोई योग्यता नहीं है।
✍🏻दिल्ली एनसीआर को प्रधानमंत्री एक बड़ी सौगात देने वाले हैं जिससे लाखों लोगों को हर रोज ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल जाएगी. क्योंकि देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे अब उद्घाटन के लिये तैयार है।
✍🏻लोकसभा चुनाव नजदीक है और सभी राज्यों में गठबंधन सीट शेयरिंग पर फाइनल डिसीजन लेने में जुटे हैं। इसी बीच बिहार से ऐसी खबरें आ रही हैं कि एनडीए ने राज्य में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल कर लिया है।
✍🏻बीते कुछ दिनों शेयर बाजार में टाटा के शेयर रॉकेट की तरह बढ़ रहे हैं। टाटा ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है। टाटा की टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी कंपनी- टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड यानी टीटीएमएल (TTML) के शेयर में भी तेजी देखी गई है।
✍🏻राजस्थान के झुंझुनूं में एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले पर बड़ी कार्रवाई की. एमएमएस मेडिकल कॉलेज के ऑफिसर डॉ. रंजन लांबा के पास आय से अधिक संपत्ति के मामले में झुंझुनू एसीबी की ओर से रेड की गई. झुंझुनू, चूरू और सीकर टीम ने मिलकर झुंझुनू में तीन जगह सर्च अभियान किया.
✍🏻दिल्लीः पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने उमर अब्दुल्ला के गठबंधन न करने के बयान पर निशाना साधा है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उमर अब्दुल्ला ने पीएजीडी को बर्बाद किया। उमर ने खुद कहा कि वे इंडिया गठबंधन में नहीं है।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button