
राजधानी मे दबंग युवतियों ने बुजुर्ग दंपति को पीटा लूट का संगीन आरोप
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश पाण्डेय
लखनऊ:पुलिस मुख्यालय के निकट सुशांत गोल्फ सिटी के निकट का लड़कियों की दबँगई का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल…।
सुशांत गोल्फ सिटी थाना अंतर्गत ओमेक्स आर-2 अर्जुनगंज में 2 लड़कियों का तांडव, घर से जबरन उठा ले गई सोफा सेट व टीवी ।
CCTV में कैद हुई पूरी घटना, दोनों लड़कियों नें पड़ोसियों से करी जमकर गाली गलौज… पड़ोसियों के सामने दबंगई कर उठा ले गई घर का सामान।
दोनों लड़कियों नें की बीमार बुजुर्ग दम्पत्ति से जमकर मारपीट, घर का जबरन सामान उठाया, सोने की बाली व पायल लूटी।
डायलेसिस पेशेंट हैं बुजुर्ग दंपत्ति, बेदखल बेटे से लड़कियों का पैसे का लेनदेन ।
मूकदर्शक बनी रही सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस, मुकदमा लिखने की बजाय बुजुर्ग दंपति पर बना रही समझौते का दबाव।
बुजुर्ग दंपति के बेदखल बेटे समीर से है दोनों लड़कियों के पैसे के लेनदेन का विवाद।