सुबह की शुरुआत star News television के साथ : today's morning news headlines
✍🏻उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है। अभियान के सफल होने के बाद मुख्यमंत्री ने कई बड़े ऐलान किए हैं। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सभी 41 मजदूरों को उत्तराखंड सरकार 1-1 लाख रुपए की राहत राशि देगी।
✍🏻गाजियाबाद के मसूरी में साइबर कैफे के जरिये घर पर ऑनलाइन रुपये भेजकर लौट रहे तीन श्रमिक ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
✍🏻लंदन, । ब्रिटिश सरकार द्वारा आदेशित जांच में मंगलवार को कहा गया कि अस्पतालों में गंभीर खामियां पाई गईं, जहां एक इलेक्ट्रीशियन ने 15 साल तक 100 से अधिक लाशों के साथ यौन संबंध बनाए।
✍🏻मंगलवार को लखनऊ में अजब स्थिति हो गई। लखनऊ के आकाश में ट्रैफिक जाम जैसी हालत हो गई। एयरपोर्ट पर कन्जेशन के कारण एटीसी ने दिल्ली से पहुंचे एयर एशिया के विमान को कुछ देर हवा में ही चक्कर काटने के लिए कहा।
✍🏻तेल अवीव, । कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की घोषणा के अनुसार, हमास ने 10 और इजरायली बंधकों को रिहा कर रेड क्रॉस को सौंप दिया है।
10 और इज़रायली बंधकों को सौंपने के साथ 24 नवंबर को युद्धविराम शुरू होने के बाद से रिहा किए गए इज़रायली बंधकों की कुल संख्या 60 हो गई है।
✍🏻रांची, । रांची में जुआ खेलते पकड़े गए 14 में से नौ पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है। पांच अन्य पुलिसकर्मियों की तैनाती झारखंड आर्म्ड पुलिस (जैप) में है।
✍🏻